देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर सेंट्रल जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी द्वारा जेल के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पीएम हाउस पहुंचाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भोपाल से ग्वालियर आया था कैदी
बहोड़ापुर थाना पुलिस के अनुसार मृतक दीपक रजक पुत्र रतन लाल रजक को भोपाल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी जिसके बाद उसे भोपाल से ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया है। मृतक मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था।
यह खबर भी पढ़ें
सीढ़ियों पर कुंदे से लटका मिला
जेल में तब हड़बड़ी मच गई जब दीपक रजक का शव आज सेंट्रल जेल में लगी सीढ़ियों पर लगे कुंदे से लटका हुआ मिला। यह सूचना मिलते ही जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना बहोड़ापुर थाने पहुंचाई। पुलिस ने पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी
जेल प्रशासन के अनुसार घटना की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट घटना की मजिस्ट्रियल जांच जल्द ही संस्थित की जाएगी।