ग्वालियर-सतना में कार्रवाई; टीचर निकला 2 करोड़ी, नायब तहसीलदार घूस लेते पकड़ाया

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर-सतना में कार्रवाई; टीचर निकला 2 करोड़ी, नायब तहसीलदार घूस लेते पकड़ाया

भोपाल. आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) ने ग्वालियर और सतना में 26 मार्च को बड़ी कार्रवाई की। वहीं, लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में ग्वालियर का सहायक शिक्षक पकड़ाया। टीचर की 16 साल में तनख्वाह 20 लाख होती है, लेकिन उसकी अचल संपत्ति ही सवा दो करोड़ की निकल चुकी है। उसके पास 10 से ज्यादा कॉलेज, दो मैरिज गार्डन भी मिले हैं। वहीं, सतना में पंचायत सचिव के पास से करोड़ों की संपत्ति मिली है। सचिव ने सरकारी नौकरी की सैलरी से 24 लाख कमाए। सचिव के घर से नोटों की गड्डियां मिली हैं।





ग्वालियर में कार्रवाई: ग्वालियर में ईओडब्ल्यू की टीम ने सहायक शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के चार ठिकानों पर कार्रवाई हुई है। उसका 2006 में सहायक शिक्षक के रूप में अपॉइंटमेंट हुआ था। अभी परमार महाराजपुरा में प्राइमरी शिक्षक है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में करीब सवा दो करोड़ रुपए की स्थाई संपत्ति मिल चुकी है, सत्यम रेसीडेंसी में तीन फ्लैट मिले हैं, जहां वह रहता भी है। उसने अपना कॉर्पोरेट ऑफिस भी बना रखा है।  





कॉलेजों और मैरिज गार्डन भी मिले: परमार के तीन बीएड कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज और अन्य संस्थान भी हैं। कोटेश्वर में ब्राइट पब्लिक हायर सेकंडेरी स्कूल है। नूराबाद में भी एक कॉलेज के दस्तावेज मिले हैं। परमार के यहां प्रखर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, प्रशी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ब्राइट नर्सिंग कॉलेज और परमार इंस्टीट्यूट ऑफ परोग्रेससीयोनल नाम के संस्थानों का रिकॉर्ड अभी तक की कार्रवाई में मिल चुका है। परमार के कॉलेजों की चेन बताई जा रही है, जिसके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। यही नहीं सहायक शिक्षक के कोटेश्वर इलाके में दो मैरिज गार्डन परमार पैलेस मैरिज गार्डन और निर्मल वाटिका भी मिले। कई प्रॉपर्टी उसने अपनी पत्नी, बच्चों के नाम से खरीद रखी हैं। घर से काफी गहने और लाखों की नकदी मिली है। 





सतना में पंचायत सचिव भी करोड़पति: महेदर ग्राम पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घुनवारा गांव में स्थित घर में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा। इसमें बेनामी संपत्ति के दस्तावेजों के साथ लाखों रुपए की नकदी मिली। घर से चार लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा 5 लाख के सोने, चांदी के जेवरात भी मिले। एक कार और तीन टू-व्हीलर सहित जमीनों के कागजात, बीमा पॉलिसियां व कई बैंक खातों का रिकॉर्ड मिला है।



 



रीवा में रिश्वत लेते नायब तहसीलदार पकड़ा: रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने एक नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। नायब तहसीलदार ने एक स्थगन आदेश निरस्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी नायब तहसीलदार को हिरासत में ले लिया है।



ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस Madhya Pradesh Gwalior ईओडब्ल्यू सतना satna Lokayukta Police EOW रीवा Rewa आर्थिक अपराध अन्वेषण मध्यप्रदेश Economic Offenses Investigation