नवीन मोदी, GUNA. चांचौड़ा थाना अंतर्गत 407 वाहन में पीडीएस राशन की कालाबाजारी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 55, 500 रुपए के 37 क्विंटल चावल सहित 6 लाख का वाहन जब्त किया। चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में पीडीएस राशन की कालाबाजारी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पीडीएस के 37 क्विंटल चावल सहित एक टाटा 407 वाहन को जब्त कर राशन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सूचना पर पुलिस की कार्यवाही
बीती रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बीनागंज तरफ से एक टाटा 407 वाहन क्र. MP08 GA 2273 में शासकीय दुकानों में वितरण किए जाना वाला चावल राजस्थान तरफ बेचने हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की एक टीम शासकीय राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही हेतु बागेश्वर तिराहा पहुंचकर चैकिंग लगाई गई जहां पर उक्त टाटा 407 वाहन के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया, जिसके चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम घनश्याम पुत्र फूल सिंह बाल्मीकि उम्र 40 साल निवासी ग्राम बीजनीपुरा थाना चांचौड़ा का होना बताया।
यह खबर भी पढ़ें
74 कट्टों में कुल 37 क्विंटल पीडीएस का चावल भरा हुआ
पुलिस द्वारा जिसके वाहन को चैक करने पर उसमें प्लास्टिक के 74 कट्टों में कुल 37 क्विंटल पीडीएस का चावल भरा हुआ पाया गया, जिसके पीडीएस के होना पाए जाने पर पुलिस द्वारा चालक से उसके क्रय-विक्रय और परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए, जिससे पुलिस द्वारा आरोपी चालक घनश्याम बाल्मीकि को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से पीडीएस का 37 क्विंटल चावल कीमती 55, 500 रुपए और राशन कालाबाजारी में उपयोग किए जा रहे टाटा 407 वाहन कीमती 6 लाख रुपए कुल कीमती 6, 55, 500 रुपए का मशरुका जब्त किया।