गुना में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने पर कार्रवाई, क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य मैनेजर पर केस दर्ज

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
गुना में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने पर कार्रवाई, क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य मैनेजर पर केस दर्ज

नवीन मोदी, GUNA. गुना के क्राइस्ट स्कूल में बीते माह एक छात्र द्वारा भारत माता की जय बोलने पर उसे सार्वजनिक प्रताड़ित कर सजा देने के मामले में अब गुना की क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य और मैनेजर पर भी मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि इससे पहले छात्र के पिता की शिकायत पर स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ बीते 3 नवंबर को  एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 



2 नवम्बर को स्कूल के 7वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र को प्रार्थना के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाया गया था, जो टीचर और प्रबन्धन को नागवार गुजरा, जिसके चलते छात्र की कालर पकड़कर उसे लाइन से बाहर करके उसे फर्श पर बैठने की सजा दी गई थी। अगले दिन अभिभावक और सामाजिक संगठनों के साथ हिन्दू संस्थाओ के विरोध के चलते स्कूल में जमकर विरोध हुआ। जिसके चलते प्रबन्धन को लिखित माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा, वहीं स्कूल के शिक्षक जस्टिन और जस्मीना खातून पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच के चलते प्रशासन और पुलिस ने पारदर्शिता रखी और अब पुलिस ने 25 दिन बाद स्कूल के प्राचार्य थॉमस कोल्लापिल्ली और मैनेजर जॉनसन बी को भी आरोपी बनाया है।



विवेचना के बाद ऐसे बने आरोपी



इस मामले में मध्यप्रदेश बाल आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द सिंह मोरे ने मामला सामने आने के बाद क्राइस्ट स्कूल का निरीक्षण किया था। लोगो और पीड़ित परिवार से चर्चा के बाद उन्होंने भी स्कूल प्रबंधन को आरोपी बनाए जाने की अनुशंसा की थी।

 


student harassed in guna Students beaten up for chanting Bharat Mata Ki Jai Christ School Guna case against principal and manager of christ school गुना में छात्र की पिटाई गुना में छात्र की पिटाई पर हंगामा भारत माता की जय बोलने पर छात्र को पीटा गुना क्राइस्ट स्कूल विवादों में गुना क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य और मैनेजर पर केस दर्ज