DEWAS. देवास जिले की सतवास नगर परिषद का एक वीडियो आज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी और कुछ लोग एक शख्स को CMO कक्ष में CMO के सामने ही जूतों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में CMO आधार सिंह बीच बचाव करते दिखाई दे रहें हैं। हालांकि यह घटना और वीडियो करीब 15 दिन पूर्व की बताई जा रही हैं। जिसका वीडियो आज अचानक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
यह है पूरा मामला
जिस शख्स की पिटाई हो रही है, उसका नाम पंकज सिंह बताया जा रहा है और यह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जीओ टैग एजेंसी के लिए काम करता है। आरोप है कि वह रिपोर्ट बनाने के नाम पर हितग्राहियों से रुपए लेता था। इस कारण आक्रोशित कर्मचारियों और लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद एजेंसी द्वारा उसे सतवास से हटा दिया गया है।