/sootr/media/post_banners/ee5acd77581638d5867ffd2a15092c8d09a2194d4b73f8ca095f221ea9cb3730.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर के शासकीय आईटीआई में पदस्थ एक शिक्षक का छात्रों से पैसा लेते हुए कथित वीडियो वायरल हुआ है। आरोप लग रहे हैं कि शिक्षक छात्रों को पास कराने और अटेंडेंस बढ़ाने के एवज में पैसों की वसूली करता है। उधर शिक्षक ने सफाई दी है कि वे जरूरत पड़ने पर छात्रों को पैसा उधार देते हैं, वे वही पैसा वापस ले रहे थे। भले ही शिक्षक सफाई दे रहे हों लेकिन किसी शैक्षणिक संस्थान में इस प्रकार उधारी खाता चलाना भी नियम विरुद्ध है।
छात्रों ने लगाए हैं आरोप
बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने चोरी-छिपे टीचर द्वारा की जा रही वसूली का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दूसरी तरफ कॉलेज प्राचार्य से इस बाबत कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
यह है वीडियो में
वायरल हुए कथित वीडियो में आरोपी शिक्षक कक्षा में कुर्सी पर बैठा हुआ है, एक छात्र क्लास में ही उसे पैसे देता दिखाई दे रहा है। छात्र पैसे कम होने पर भी मामला निपटाने के लिए आग्रह भी कर रहा है। जिसके बाद शिक्षक पर आरोप लग रहा है कि छात्रों से पास करने के एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कई विद्यार्थियों ने पैसे दिए लेकिन वे फिर भी फेल हो गए जिसके बाद छात्रों ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
- यह भी पढ़ें
खुलकर नहीं बोल रहे छात्र
शिक्षक का कहना है कि संस्थान में गरीब तबके के छात्र पढ़ने आते हैं। जिनके पास कई बार पैसे की किल्लत होती है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर वे पैसे देकर मदद कर देते हैं। कुछ रिश्तेदारों के बच्चे भी हैं जो पैसे लेते हैं, बाद में छात्र पैसे लौटा देते हैं। दूसरी तरफ शिक्षक का यह भी कहना है कि संस्थान में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के भी छात्र हैं जो अपनी अटेंडेंस बढ़ाकर परीक्षा में बैठाने का दबाव बना रहे हैं। उन्हीं के द्वारा यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। हालांकि शिक्षक के खिलाफ कोई भी छात्र खुलकर शिकायत करने से बच रहा है।
शासकीय आईटीआई के प्राचार्य सुनील लालावत ने बताया कि मेरे पास वीडियो की जानकारी अभी आई है इस संबंध में कमेटी बनाई जाएगी। छात्रों से साक्ष्य भी लिए जाऐंगे। अगर शिक्षक इस मामले में दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई भी की जाएगी।