रतलाम जिले के आलोट से फरार कांग्रेस विधायक मनोज चावला की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रतलाम जिले के आलोट से फरार कांग्रेस विधायक मनोज चावला की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिले के आलोट से फरार कांग्रेस विधायक मनोज चावला के अब संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई शुरू हो रही है और पुलिस ने न्यायालय से मिले कुर्की के आदेश पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 



ये था मामला



दरअसल रतलाम जिले के आलोट में 10 नवंबर को खाद वितरण केंद्र पर आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने हंगामा खड़ा कर खाद वितरण केंद्र का शटर खोल दिया था और वह से उनके साथियों ने खाद की लूट की थी। मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मनोज चावला व साथी पर खाद लूट का मामला दर्ज किया था।



यह खबर भी पढ़ें






पुलिस ने भी कुर्की को लेकर अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है



फरार कांग्रेस विधायक मनोज चावला के साथी को पुलिस ने कुछ बाद इंदौर से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आलोट विधायक आरोपी मनोज चावला अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में अब न्यायालय ने फरार विधायक के सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है पुलिस ने भी इस कुर्की को लेकर अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।



न्यायालय का आदेश का पालन कर कार्रवाई की जा रही है





एसपी अभिशेख तिवारी ने बताया कि आलोट के सरकारी खाद वितरण पर खाद लूट मामले में विधायक मनोज चावला सहित 1 साथी पर मामला दर्ज था 1 साथी को गिरफ्तार कर लिया था। अब लगातार फरार आरोपी कांग्रेस विधायक मनोज चावला को लेकर न्यायालय का आदेश का पालन कर संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। 

 


MP News विधायक की संपत्ति होगी कुर्क फरार कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई रतलाम में खाद लूट MLA's property will be attached एमपी न्यूज action on absconding Congress MLA Manure looted in Ratlam