ग्वालियर के डबरा में आपसी रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर फूंके; ट्रैक्टर और बाइक जलाईं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर के डबरा में आपसी रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर फूंके; ट्रैक्टर और बाइक जलाईं

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में डबरा के एक गांव में आपसी रंजिश के चलते 3 लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक के परिजन और समर्थकों ने आक्रोशित होकर आरोपी और उनके समर्थकों के घरों पर हमला बोल दिया। इसमें घर के लोग तो मौके से जान बचाकर भाग निकले लेकिन गुस्साई भीड़ ने सबके घरों में आग लगा दी और वाहन भी फूंक डाले। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।



डंडों से पीट-पीटकर की हत्या



घटना डबरा इलाके के ररुआ गांव की है जिसमें दो गुटों में आपसी रंजिश चल रही है। आज जब एक पक्ष के बुजुर्ग अमर सिंह परिहार रास्ते में जा रहे थे तो दूसरे पक्ष के 3 लोगों ने उन्हें घेर लिया और बहस के बाद उन पर लाठियों से हमला कर दिया। जब तक अमर सिंह के परिजन उन्हें बचाने पहुंचे तब तक वे लहूलुहान हो चुके थे। आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर भाग निकले।



घायल बुजुर्ग को लेकर अस्पताल भागे परिजन



गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को लेकर उनके परिजन सीधे डबरा अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उनकी नब्ज टटोली और उन्हें मृत घोषित कर दिया।



शव अस्पताल में छोड़कर गांव की तरफ भागे ग्रामीण



अमर सिंह की हत्या के कारण उनके परिजन आक्रोशित हो गए और वे शव को वहीं छोडकर ररुआ गांव की तरफ भागे। गांव पहुंचने पर जब मौत की खबर सुनाई तो वहां जुटी भीड़ भी आक्रोशित हो गई और सबने आरोपी और उनके समर्थकों के घरों पर हमला कर दिया।



आधा दर्जन घर और कई वाहन फूंके



आक्रोशित भीड़ को देखकर उनके घरों के सब लोग जान बचाकर भाग निकले लेकिन भीड़ ने आधा दर्जन मकानों में आग लगा दी और घरों में रखे ट्रैक्टर आदि वाहन भी फूंक दिए। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घर और वाहन जल चुके थे।



ये खबर भी पढ़िए..



MPPSC राज्य सेवा परीक्षा-2019 के 1918 अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत, नहीं देनी होगी फिर से लिखित परीक्षा



गांव में अभी भी दहशत और तनाव का माहौल



घटना के बाद से ररुआ और आसपास के गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और पुलिस और प्रशासन के अफसर वहीं डटे हुए हैं। एसपी आमित सांघी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज किया गया है जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


Gwalior News Old man killed in mutual enmity in Gwalior Angry mob burnt the houses of the accused old man beaten to death with sticks ग्वालियर में आपसी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर जलाए बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर मारा