हरदा में अनिल माणिक के परिजन का धरना जारी, टेंट लगाकर कलेक्ट्रेट के गेट पर डटे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हरदा में अनिल माणिक के परिजन का धरना जारी, टेंट लगाकर कलेक्ट्रेट के गेट पर डटे

HARDA. हरदा में अनिल माणिक हत्याकांड में परिजन का धरना प्रदर्शन जारी है। अनिल के परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजन ने कलेक्ट्रेट के गेट पर टेंट लगा लिया है। परिजन का कहना है कि मांगें पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।



अनिल के परिजन की मांगें




  • मुख्य आरोपी आरोपी धर्मेंद्र पटेल की गिरफ्तारी


  • आरोपी को फांसी और उनके घर पर चले बुलडोजर

  • अनिल की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा मिले



  • आरोपी धर्मेंद्र पटेल की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा धरना



    मृतक अनिल माणिक की पत्नी अपने बेटे और सास-ससुर के साथ एससी-एसटी संगठन के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन कर रही है। उनकी मांगे हैं कि धर्मेंद्र पटेल को फांसी दी जाए। धर्मेंद्र की गिरफ्तारी तक धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।



    कलेक्ट्रेट के गेट पर ही खाना-पीना



    अनिल माणिक के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन को जन आंदोलन नाम दिया है। कलेक्ट्रेट के गेट पर टेंट लगाकर बैठे लोग वहीं खाना बनाकर खा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई हुई है।



    प्रशासन ने की 8 लाख 25 हजार रुपए की मदद



    शनिवार को कलेक्टर और एसपी ने धरना दे रहे लोगों से बातचीत की और मदद का भरोसा दिलाया। एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहर अनिल माणिक की पत्नी के लिए 8 वाख 25 हजार रुपए की राशि मंजूर की गई है। सोमवार तक पहली किश्त देने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और फांसी की सजा को लेकर अड़े हुए हैं।



    आरोपी को पकड़ने के लिए सर्चिंग जारी



    अनिल माणिक हत्याकांड में पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार सर्चिंग की जा रही है। एसपी का कहना है कि 5 टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं।



    ये खबर भी पढ़िए..



    भिंड कृषि विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा, उपसंचालक शिवराज सिंह यादव सस्पेंड; बीते साल में 4 कृषि अधिकारी निलंबित



    बैट से पीट-पीटकर की हत्या



    हरदा में 8 दिसंबर को एक शख्स की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद हादसे की कहानी गढ़ने के लिए शव को सड़क पर फेंक दिया। हत्या का आरोप हरदा जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति धर्मेन्द्र पटेल और उसके मैनेजर संदीप गुर्जर पर है। 


    Anil Manik murder case in harda Family protest continues family put tent at collectorate gate Protest continues for demands हरदा में अनिल माणिक हत्याकांड परिजन का धरना प्रदर्शन जारी परिजन ने कलेक्ट्रेट के गेट पर लगाया टेंट मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी
    Advertisment