मध्यप्रदेश में पिछली 5 समिट में कुल 17 लाख करोड़ के करार हुए, इस बार 15.42 लाख करोड़ के इंटेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट का ऐलान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में पिछली 5 समिट में कुल 17 लाख करोड़ के करार हुए, इस बार 15.42 लाख करोड़ के इंटेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट का ऐलान

संजय गुप्ता, योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में हुई छठी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी। चौंकाने वाली इसलिए क्योंकि साल 2007 से 2016 तक उनके नेतृत्व में हुई सभी 5 समिट में मिलाकर कुल 17 लाख करोड़ के निवेश करार हुए थे, लेकिन अब इस छठी समिट में दो दिन में ही 15 लाख 42 हजार 500 करोड़ के इंटेशन आफ इन्वेस्टमेंट आने की बात कही, यदि यह मैदान पर उतरते हैं तो प्रदेश में 29 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हालांकि, इसके पहले हुई समिट में आए कुल 17 लाख करोड़ में से 1.60 लाख करोड़ के ही अमल में आ सके हैं और करीब सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिला है। 





इन सेक्टर में आए निवेश के प्रस्ताव

















सेक्टर       



निवेश प्रस्ताव



 संभावित रोजगार









रिन्यूबल एनर्जी



6.09 लाख करोड़



11.84 लाख









अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर



2.80 लाख करोड़



 4.50 लाख









फूड प्रोसेसिंग



 1.06 लाख करोड़



2.20 लाख









आईटी, आईटीईएस



78 हजार 778 करोड़ 



2.22 लाख









केमिकल, पेट्रो



 76 हजार 769 करोड़



71 हजार









सर्विस सेक्टर



71 हजार 351 करोड़



1.66 लाख









ऑटो, ईवी       



42 हजार 254 करोड़



69 हजार 962









फार्मा, हेल्थकेयर



17 हजार 991 करोड़



 1.22 लाख









लॉजिस्टक



 17 हजार 916 करोड़



56 हजार 373









टैक्सटाइल 



  16 हजार 914 करोड़



1.13 लाख









अन्य



 1.25 लाख करोड़



 1.24 लाख









कुल



 15.42 लाख करोड़ 



 29 लाख रोजगार











उद्योगों के लिए यह की घोषणा- मंजूरी की जरूरत नहीं





मुख्यमंत्री ने कहा की फीडबैक और सुझाव के आधार पर 3 बड़ी घोषणाएं कर रहा हूं







  • निवेशकों क समस्या दूर करने के लिए इन्वेस्ट एमपी पोर्टल पर एक विंडो 26 जनवरी से ही शुरू होगी हाउ केन आई हेल्प यू की। कोई भी शिकायत हो डाल दीजिए, मैं और अधिकारी मॉनीटरिंग करेंगे और समस्या दूर करेंगे।



  • छोटे निवेशकों के लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा, जो निवेश नहीं कर सकते, वह प्लग एंड प्ले के आधार पर आएं और अपनी मशीन लाएं और काम शुरू कर दें। निवेश की जरूरत नहीं।


  • सबसे बड़ा फैसला कि चिन्हित औद्योगिक क्षेत्रों में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु, मध्यम) उद्योगों के लिए उद्योगपति जमीन लेकर काम सीधे शुरू कर दे, उसे किसी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। वह फैक्ट्री लाइसेंस, फायर एनओसी, टाउन प्लानर, लैंड अलाटमेंट आदि किसी प्रक्रिया में नहीं उलझेगा। उसे नियम, प्रक्रिया बता दी जाएगी और उम्मीद की जाएगी कि वह उसी अनुसार का करें, तीन साल तक कोई भी विभाग उसे देखने, परेशान करने नहीं आएगा। यदि कोई गलती होगी तो कानून अपना काम करेगा। 






  • यह खबर भी पढ़ें











    10 हजार क्षमता का नया कन्वेंशन सेंटर बनेगा





    प्रवासी दिवस के अवसर पर कन्वेंशन सेंटर छोटा पड़ने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों की भावी आवश्यकता को देखते हुए इंदौर में 10 हजार लोगों की क्षमता का नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए आईडीए काम करेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह सुपर कॉरिडोर के आसपास होगा। 





    शारजाह के लिए होगी इंदौर से सीधी फ्लाइट





    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान इंदौर से शारजाह के लिए अप्रैल माह से सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू करने की घोषणा की। यह एयर इंडिया की फ्लाइट होगी। 





    समिट एक नजर में





    समिट का विवरण देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 84 देशों के बिजनेस डेलिगेट शामिल हुए। कुल 10 पार्टनर कंट्री थे। इसके अलावा 35 देशों के दूतावासों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। दो दिन में 2600 से अधिक बैठकें हुई। पांच हजार से अधिक व्यापारी बंधुओं ने हिस्सा लिया। कुल 36 विदेशी व्यापारिक संगठनों से करारनामे हुए। जी-20 के पार्टनर और अनेक बिजनेस डेलीगेट्स इस समिट से जुड़े। समिट में बीस सेक्टोरल प्रजेंटेशन उल्लेखनीय रहे।





    प्रदेश के किस क्षेत्र के लिए कितना निवेश प्रस्ताव

















    मालवा-निमाड़



    6.95 लाख करोड़









    विंध्य-रीवा



    2.88 लाख करोड़









    जबलपुर-सागर



    2.41 लाख करोड़









    ग्वालियर-चंबल



    1.52 लाख करोड़









    भोपाल-नर्मदापुरम



    1.65 लाख करोड़









    इस बार 15.42 लाख करोड़ की घोषणा MP News 5 समिट में 17 लाख करोड़ के करार मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर समिट this time investment of 15.42 lakh crore agreements worth 17 lakh crores in 5 summits MP Investor Summit एमपी न्यूज