पूर्व सांसद गुड्‌डू ने लीज खत्म के एवज में मांगे थे 3 करोड़, नहीं मिलने पर भगोड़ा बताया, कारोबारी की याचिका पर गिरफ्तारी वारंट जारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पूर्व सांसद गुड्‌डू ने लीज खत्म के एवज में मांगे थे 3 करोड़, नहीं मिलने पर भगोड़ा बताया, कारोबारी की याचिका पर गिरफ्तारी वारंट जारी

संजय गुप्ता, INDORE. संत कबीर का एक दोहा है जिसका अर्थ है निर्बल को कभी परेशान मत करो, उसे हराकर आपको कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन वह भारी पड़ गया तो आपकी निंदा हो जाएगी।…यही दोहा करीब एक साल पहले इंदौर के एक कारोबारी ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू को कहे थे, जब उन्होंने अपनी इंदौर की प्रॉपर्टी शैल सिटी का लीज करार खत्म करने के एवज में कारोबारी से तीन करोड़ की मांग की थी और इसके लिए धमकाया था। जब कारोबारी ने यह राशि देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने कारोबारी और उनकी मांग दोनों के फोटो एक ब़डे अखबार में छपवा कर उन्हें भगोड़ा बताते हुए जानकारी देने वाले के लिए ईनाम तक घोषित कर दिया था। इसी बात को लेकर कारोबारी ने भोपाल कोर्ट में उनके व उनकी पत्नी आशा बौरासी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर कर दिया, जिसमें अब कोर्ट ने गुड्‌डू दंपती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 



यह है पूरा मामला



कोविड के पहले गुड्‌डू से इंदौर के कारोबार रमन सिंह अरोरा ने शैल सिटी को लीज पर लिया था। कोविड के दौरान कारोबार बंद हो गया, इसी दौरान गुड्‌डु ने गारंटी के तौर पर रखे गए चेक कोर्ट में लगा दिए जो बाउंस हो गए। इस पर उन्होंने चेक बाउंस का केस दायर कर दिया, जो बाद में हाईकोर्ट से स्टे हुआ। इस दौरान सामने आया कि लीज करार में प्रावधान था कि कोई एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्थिति आने पर पेमेंट दोबारा तब शुरू होगा जब व्यापार होगा, लेकिन गुड्‌डू ने कोविड के दौरान ही यह चेक लगा दिए, जो करार का उल्लंघन था। तब कारोबारी ने बाद में लीज करार खत्म करना चाहा तो इसके लिए उन्होंने तीन करोड़ की मांग रखी थी, जो नहीं देने पर कारोबारी को भगोडा बताते हुए विज्ञापन छपवा दिए गए। 



पेशी पर नहीं आ रहे थे गुड्‌डू



कारोबारी द्वारा लगाए गए आपराधिक मानहानि केस में गुड्‌डु पेश नहीं हो रहे थे, जबकि कोर्ट लगातार उन्हें नोटिस जारी कर रही थी। आखिरकार कोर्ट ने उनके पेश नहीं होन पर यह वारंट जारी कर दिया। 



गुड्डू सांसद से लेकर विधायक तक रहे



प्रेमचंद गुड्‌डू दिग्विजय सिंह के समर्थक माने जाते हैं। गुड्‌डू मूल रूप से कांग्रेसी हैं। साल 2018 में गुड्डू कांग्रेस से नाराज होकर बीजेपी में चले गए थे और बाद में फिर कांग्रेस में आ गए और सांवेर विधानसभा उपचुनाव का चुनाव भी कांग्रेस की ओर से लडा, जिसमें वह तुलसी सिलवाट से 53 हजार वोट से हार गए। इसके पहले सांवेर विस से 1998 में बीजेपी के कद्दवर नेता प्रकाश सोनकर को हराया। आलोट विस से 2003 में भाजपा के मनोहर ऊंटवाल को हराया। आलोट विस से 2008 में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल से गुड्‌डू को हराया था। उज्जैन लोस से 2009 में गुड्डू ने बीजेपी के डॉ. सत्यनारायण जटिया को हराया था, लेकिन उज्जैन लोस से 2014 में गुड्‌डू बीजेपी के प्रो. चिंतामणि मालवीय से हार गए थे।


MP News एमपी न्यूज Former MP Premchand Guddu arrest warrant issued against wife served till April 28 पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डु पत्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी 28 अप्रैल तक तामील