/sootr/media/post_banners/cdaeda7937b1e573573fb1161c42045f6ca76da109b34577deedf4269b745de6.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में सीएनआई से बर्खास्त बिशप पीसी सिंह और उसके करीबी सुरेश जैकब पर ईडी की छापेमार कार्रवाई पूरी हो गई है। ईडी ने अनेक दस्तावेज जब्त किए हैं और नए सिरे से जांच के लिए पीसी सिंह और सुरेश जैकब को भोपाल बुलाया है। वहीं मुंबई में की गई छापेमारी के बाद यूसीएनआई के प्रबंध संचालक संजय सिंह को भी भोपाल तलब किया गया है। वहीं नागपुर के प्रमुख को भी भोपाल में पेश होने कहा गया है। दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि विदेशों से होने वाली फंडिंग को एसोसिएशन, कंपनी और सोसायटी के नाम पर इस फंड का दुरुपयोग किया गया।
चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह और उसके करीबी सुरेश जैकब के ठिकानों पर दो दिन तक चली ईडी की कार्रवाई पूरी हो गई है। ईडी को जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनमें अलग-अलग संस्थाओं के नाम दर्ज हैं। इनमें से कुछ संस्थाओं को एसोसिएशन बताया गया है, तो वहीं कुछ को कंपनी और सोसायटी बताया गया है। लिहाजा ईडी एक-एक ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटा रही है। बता दें कि इन्हीं तीन आधारों पर विदेशी फंड को लाने और उसे खर्च करने का खेल खेला जाता था।
- यह भी पढ़ें
भोपाल में होगी पूछताछ
पीसी सिंह और सुरेश जैकब के घर और क्राइस्ट चर्च गर्ल्स और ब्वॉयज स्कूल से ईडी ने कई दस्तावेज बरामद किए जिन्हें वह अपने साथ ले गई है। ईडी ने पीसी सिंह और सुरेश जैकब को और पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया है। ताकि मामले को परत-दर-परत उजागर किया जा सके। इससे पहले ये दोनों ईओडब्ल्यू में दर्ज मामले के चलते एक बार जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।
मुंबई और नागपुर प्रमुख भी भोपाल तलब
ईडी की टीम ने यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन के प्रबंध संचालक संजय सिंह के घर पर भी छापा मारा था। साथ ही नागपुर में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के डिप्टी माडरेटर भीमराव दुपारे के यहां भी ईडी की एक टीम ने कार्रवाई की थी। आगे की पूछताछ के लिए इन दोनों को भी भोपाल ऑफिस बुलाया गया है। मामला कितने बड़े एमाउंट के गड़बड़झाले का है इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड समेत विदेशों से काफी बड़ी राशि की फंडिंग की गई थी।