उज्जैन. उज्जैन में आज सुबह हुए बलून सिलेंडर धमाके से 5 लोग घायल हो गये जिन्मे 4 बच्चे शामिल है। हालत गम्भीर होने के कारण उनकों इलाज के के लिये इंदौर रेफर किया गया है। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि प्रति रविवार की तरह रविवार को भी उज्जैन के निवासियों के बीच घूमने को बढ़ावा देने के लिए एक निजी समूह द्वारा खाक चौक पर सैर सपाटा का आयोजन किया गया था। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान बलून विक्रेता बच्चों को गुब्बारे बेचने की कोशिश कर रहा था। धमाका उस वक्त हुआ जब गैस गुब्बारे में भरी जा रही थी धमाके मे वेंडर के पास खड़े चार बच्चे घायल हो गए बच्चों को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
कारो के काँच टूटे दीवालो पर दरारें पड़ी: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि धमाके की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवार टूट गई। एक कार में भी नुकसान हुआ। हादसे में नक्श (8) अलताफ (40) संतोष (18) गौतम (15) आस्था (14) घायल हुए हैं। इनमें नक्श गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए इंदौर रैफर किया। शेष घायलों का उपचार उज्जैन में चल रहा है।
दुकानदार फरार: घायल अलताब शाह ने बताया कि जिस दुकानदार के यहाँ सिलेंडर ब्लास्ट हुआ वह भी घायल हो गया है लेकिन वह ब्लास्ट के बाद से फरार है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही जीवाजी गंज पुलिस बम डिस्पोजल स्क्वाड और एफएसएल अधिकारी डा प्रीति गायकवाड मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। बीडीएस प्रभारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि सिलेंडर में अलग-अलग केमिकल से हाइड्रोजन गैस बनाते हैं। संभवत: हाइड्रोजन गैस में गलत मिश्रण के कारण हादसा हुआ है। सिलेंडर के पार्ट्स को जब्त कर सागर की फॉरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिस दुकानदार के यहां हादसा हुआ वह घटना के बाद फरार हो गया।