कार्रवाई: ब्रांच मैनेजर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जाल बिछाकर सरकारी आवास से दबोचा

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: ब्रांच मैनेजर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जाल बिछाकर सरकारी आवास से दबोचा

झाबुआ. इंदौर लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को झाबुआ (jhabhua) में बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (cooperative bank) झाबुआ के CEO डीआर सिरोटिया को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने कालीदेवी के मैनेजर से तीन लाख रुपए मांगे थे। जिसकी पहली किश्त में सिरोटिया 1 लाख 50 हजार रुपये फरियादी से ले चुका था। इसके बाद घूस की दूसरी किश्त के डेढ़ लाख रुपए लेने के दौरान आरोपी दबोच लिया गया।

फसल बीमा की ऑनलाइन एंट्री के लिए पैसा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा रामा जिला झाबुआ वेलसिंह पलासिया ने 2 सितंबर 2021 को इंदौर लोकायुक्त (indore lokayukta) में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। आरोपी ने रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट के हितग्राहियों से पैसों की डिमांड की थी। बीमा राशि की मंजूरी के लिए 180 किसानों की ऑनलाइन एंट्री होनी थी। इसमें से 137 किसानों को एंट्री की एवज में आरोपी ने 3 लाख रुपये की मांग की थी।

जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की प्लानिंग की। इसके बाद शनिवार को बैंक परिसर में स्थित आरोपित के शासकीय निवास के अंदर, आरोपी को आवेदक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मौंके की कार्रवाई की जा रही है।

Jhabua News The Sootr Bribe लोकायुक्त की कार्रवाई Jhabua lokyukta action jhabhua झाबुआ में कार्रवाई lokyukta ki karbai branch manager jhabhua three lack bribe