SHAHDOL. यह आम धारणा है कि पुलिस थानों में रिपोर्ट लिखाने के लिए पैसा लगता है। इस वजह से आम आदमी पुलिस के पास जाने से भी डरता है। इसी सोच को खत्म करने के लिए यह बैनर लगाया गया है। मध्य प्रदेश के एक पुलिस थाने में एक बैनर लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. बैनर पर लिखा है, 'थाने में रिपोर्ट निशुल्क लिखी जाती है, दलालों से सावधान रहें'। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रदेश के बाकी थानों में रिपोर्ट लिखने के लिए पैसे लिए जाते हैं? हालांकि, ये तो हमें नहीं पता, लेकिन शहडोल (Shahdol) जिले के एक थाने में निशुल्क रिपोर्ट (FIR) लिखे जाने का बैनर सुर्खियों में है। यह बैनर थाना प्रभारी ने लगवाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बैनर
दरअसल, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना में दलालों से सावधान रहने का बैनर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह आम धारणा है कि पुलिस थानों में रिपोर्ट लिखाने के लिए पैसा लगता है। इस वजह से आम आदमी पुलिस के पास जाने से भी डरता है। इसी डर का फायदा पुलिस के दलाल उठाते हैं। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना में थाना प्रभारी ने अभिनव पहल करते हुए एक बैनर लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि सावधान... थाना पर रिपोर्ट निशुल्क लिखी और कार्रवाई की जाती है, कृपया दलालों से सावधान रहें।
यह खबर भी पढ़ें
जागरूक करने के लिए लगाया गया बैनर
इस संबंध में थाना प्रभारी समीर वाशमी ने बताया कि लोगों को दलालों के पास न जाकर अपनी शिकायतें सीधे सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को बतानी चाहिए। पुलिस अधिकारी की ओर से उनकी समस्या का तुरंत निराकरण किया जाता है। कुछ दलाल थाने के आसपास घूमते रहते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए यह बैनर लगाया गया है।
आदिवासी और पिछड़ा हुआ है इलाका
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बॉर्डर में ब्यौहारी थाना आता है। यह मुख्यतः आदिवासी इलाका है। इसके अलावा, कोयला मजदूर भी यहां रहते हैं। बैकवर्ड इलाका होने के कारण अन्याय के खिलाफ शिकायत करने वाले लोग पुलिस थाने से डरते हैं। पुलिस के निचले स्टाफ से मिलीभगत करके दलाल उनका शोषण करते हैं। ब्यौहारी थाना प्रभारी की भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस थाना बनाने की इस पहल की सभी जगह तारीफ हो रही है।