/sootr/media/post_banners/22db14b6ef9babe1ebb268b802b571771a65d18d9a4e94bb3a381f95466b60d5.png)
इंदौर. यहां क्राइम ब्रांच ने शनिवार यानी 25 सितंबर की रात को IPL मैच में सट्टा लगाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों ने दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मैच पर बेटिंग की थी। क्राइम ब्रांच को पूछताछ में पता चला कि सटोरियों के तार मुंबई-अहमदाबाद और जयपुर सहित कई शहरों के बुकियों से जुड़े हुए हैं। कई बुकियों ने शहर की पॉश कॉलोनियों में सट्टेबाजी का जाल बिछा रखा है। पुलिस को इनके अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की भी जानकारी मिली है।
पुलिस को दबिश में करोड़ों का हिसाब मिला
वंदना नगर के एक घर में पहली मंजिल पर आइपीएल मैच का सट्टा चल रहा था। पुलिस ने पहले तो रेकी की उसके बाद रात में दबिश देकर आरोपित अशोक राय, धीरेन्द्र, राजेश, रवि और संजय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप (Laptop), 20 मोबाइल, एक कम्युनिकेटर (Communicator), वाईफाई डिवाइस (WiFi Device), स्पीकर (Speaker), ढाई लाख कैश व कोरोडों का हिसाब मिला। पुलिस ने आरोपितों पर जुआं एक्ट व आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
विदेशों से जुड़े हैं आरोपियों के तार
एएसपी (ASP) के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनके तार बड़वानी, धार, रतलाम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जयपुर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद के सटोरियों से जुड़े हैं। जो दुबई के कुख्यात सटोरियों से जुड़े हैं। वह मुंबई के सटोरिये डी कंपनी के संपर्क में भी है। एएसपी के मुताबिक आरोपितों ने बताया कि वंदना नगर में बुकी विजय शर्मा (रतलाम) और उसके पार्टनर अजय शर्मा(रतलाम) पप्पू सैक्सी (रतलाम) नीलेश (सारंगपुर) के द्वारा मकान किराये से दिलवाकर क्रिकेट का सट्टा संचालित कराया जा रहा था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us