बैतूल में युवक को बंधक बनाकर 2 दिनों तक पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती, आरोप; वनकर्मियों ने बेहरहमी से पीटा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बैतूल में युवक को बंधक बनाकर 2 दिनों तक पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती, आरोप; वनकर्मियों ने बेहरहमी से पीटा

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल में एक युवक को बंधक बनाकर 2 दिनों तक पीटने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर हालत में  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवक ने आरोप वन विभाग के कर्मचारियों ने बेहरमी में से पीटा का आरोप लगाकर मासोद चौकी में शिकायत की है। वहीं घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल और उसकी पत्नी ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



वनकर्मियों ने मुन्ना को रोककर उसके साथ मारपीट की



जिले के माजरी गांव निवासी मुन्ना धुर्वे पिता सुंदर उम्र 50 साल को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मुन्ना और उनकी पत्नी शीला धुर्वे ने बताया कि मुन्ना गुरुवार की रात सोमगढ़ से अपने घर माजरी आ रहा था। रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच रामनगर जोड़ पर वन विभाग की टीम मिली। वनकर्मियों ने मुन्ना को रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे मुन्ना को सिर पर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी।



यह खबर भी पढ़ें






महाराष्ट्र ले जाकर इलाज कराने का भी लगाया आरोप



युवक ने बताया कि  वन विभाग की टीम ने उसके हाथ-पैर बांधकर वाहन में डाला और उसकी पत्नी शीला को बुलवाया। इसके बाद वन विभाग की ही टीम उसे इलाज के लिए महाराष्ट्र के वरूड़ ले गई। यहां पर उसका सीटी स्केन भी कराया गया सिर में पांच टांके भी लगे हैं। इसके बाद मुन्ना को मोर्शी लाया गया जहां से वह भागकर मासोद पहुंचा और यहां पुलिस चौकी में आवेदन दिया है। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार चल रहा है। मुन्ना का कहना है कि 2018 के पहले वह लकड़ी का काम करता है जो कि छोड़ दिया है।



टीम ने उसका पीछा किया तो वह गिर गया और उसको चोट लगीः वन विभाग



मासोद चौकी प्रभारी बसंत अहाके ने बताया कि मुन्ना धुर्वे ने आवेदन दिया है जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसको लेकर पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जिसमें पता चला कि मुन्ना धुर्वे चरपट लेकर आ रहा था। वन विभाग की टीम ने उसका पीछा किया तो वह गिर गया और उसको चोट लग गई। वन विभाग की टीम ने उसका इलाज कराया है और वन विभाग ने अवैध लकड़ी के मामले में उस पर केस भी बनाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


beaten for 2 days MP News Youth taken hostage in Betul वनकर्मियों ने बेहरहमी से पीटा जिला अस्पताल में भर्ती 2 दिनों तक पीटा बैतूल में युवक को बंधक बनाया एमपी न्यूज brutally beaten by forest workers admitted to district hospital