बैतूल में बेटी ने दूसरे समाज के लड़के से लव मैरिज की तो मां के साथ हुई मारपीट, समाज के लोगों ने बहिष्कार भी कर दिया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बैतूल में बेटी ने दूसरे समाज के लड़के से लव मैरिज की तो मां के साथ हुई मारपीट, समाज के लोगों ने बहिष्कार भी कर दिया

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल में बेटी के दूसरे समाज के लड़के से लव मैरिज करने से नाराज समाज के लोगों ने मां के साथ मारपीट कर परिवार का बहिष्कार कर दिया। मामला जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के मलसिवनी गांव का हैं। जहां बेटी ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया उसकी सजा परिजनों को मिल रही है। समाज के लोगों ने इस परिवार का बहिष्कार कर दिया है। महिला को फरमान सुनाया गया है कि वह अपनी बेटी को घर और गांव से बाहर करें तभी उसे समाज में प्रवेश दिया जाएगा। महिला का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है।



बेटी ने आदिवासी समाज के युवक से किया लव मैरिज



पीड़ित महिला ने बताया कि समाज के भगत, गांव कोटवार और अन्य लोगों ने  पिटाई कर उसे घायल कर दिया। महिला गांव के भगत से सामाजिक रीति के अनुरूप पूजन करवाने की गुजारिश लेकर गई थी, लेकिन उसके साथ मारपीट कर दी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी इकलौती बेटी ने आदिवासी समाज के युवक से डेढ़ साल पहले लव मैरिज कर ली थी।



यह खबर भी पढ़ें






घायल मां का जिला अस्पताल में इलाज जारी



जिला अस्पताल में पीड़िता मां का इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि शिवरात्रि आ रही है इसलिए भगत के पास रोटी भाजी करने और महादेव के पास जाने की मंशा से पूछने गई थी तो भगत आग बूबला ही गया और कहने लगा पहले लड़की-लड़का को घर से निकाल, उसके बाद तुझे भाजी रोटी करेंगे।आदिवासी के हाथ का पानी पिएंगे तो जात से बाहर रहने पड़ेगा।



अन्य लोगों ने मारपीट कर मुझे रोड पर पटक दिया



इसी बात पर भगत, और अन्य लोगों ने मारपीट की मुझे रोड पर पटक दिया। जिससे मेरे सिर में गहरी चोट आई है।

बैतूल के कोतवाली थाने के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि थाने में इस तरह की कोई सूचना/शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वे इस मामले में अस्पताल चौकी से पता कर उचित कार्रवाई करेंगे।


MP News समाज से किया बहिष्कार मां के साथ मारपीट दूसरे समाज के लड़के बेतूल में लव मैरिज boycotted from society fight with mother एमपी न्यूज boy from other society Love marriage in Betul