बैतूल में उमा भारती बोली- हनुमान भक्ति बीजेपी का कॉपीराइट नहीं, हमने भ्रम पाल लिया है कि राम चंद्र जी नेता और हनुमान जी कार्यकर्ता

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बैतूल में उमा भारती बोली- हनुमान भक्ति बीजेपी का कॉपीराइट नहीं, हमने भ्रम पाल लिया है कि राम चंद्र जी नेता और हनुमान जी कार्यकर्ता

विनोद पातरिया, BETUL. मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है,उन्होंने कहा कि जोड़ना है तो पाक अधिकृत कश्मीर को जोड़ो और यात्रा वहां तक ले जाओ। उमा भारती नागपुर से रविवार की रात बैतूल पहुंची थी और सोमवार की सुबह भाजपा नेता राजीव खंडेलवाल के निवास पर पहुंची जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की।



भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है: उमा भारती



भाजपा नेत्री नेता उमा भारती ने छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि भगवान राम और हनुमान भक्ति भाजपा का कॉपीराइट नहीं है, भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है। दरअसल उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा सिमरिया में बनाया गया हनुमान मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल में यह जवाब दिया। उमा भारती ने शस्त्र रखे जाने के बयान पर कहा कि शस्त्र रखना गलत नहीं है भगवान राम ने भी वनवास काल में शस्त्र को ना छोड़ने की प्रतिज्ञा ली थी।



यह खबर भी पढ़ें






राहुल भारत जोड़ो के लिए सींसियर हैं तो एक चीज जोड़ना जरूरी है वो है पीओके



राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी तो यही समझ में नहीं आया कि भारत टूटा कहा है। भारत टूटा है जब पाकिस्तान अलग हुआ था। राहुल गांधी के नाना के समय टूटा है। हमने तो जोड़ लिया है टूटे हुए को,370 धारा हटा ली। हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं, अब अगर राहुल सींसियर है कि भारत जोड़ो तो एक चीज जोड़ना जरूरी है वो है पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर)। मैं बैतूल से ही राहुल जी को संदेशा भेजती हूं कि भारत जोड़ने में एक चीज जरूरी है वो है पीओके। कृपया इस यात्रा को वहां तक ले जाए और उसको जोड़कर ही वापस आए नहीं तो वहीं रुक जाए।



उमा ने कार्यकर्ताओं से यह भी बोला




  • शराबबंदी को लेकर दिया नया नारा- शराब नहीं देसी गाय का दूध पियो मधुशाला से गौशाला की ओर चलो मधुशाला बंद करो गौशाला खोलते जाओ ।


  • मध्यप्रदेश की शराब नीति में खामियां थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इसे स्वीकार किया है और उन्होंने कहा कि हमारी शराब नीति में खामियां थी हम उसे दुरुस्त करेंगे।

  • हमने भ्रम पाल लिया है कि राम चंद्र जी भाजपा के नेता है और हनुमान जी कार्यकर्ता है। 

  • पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश सरकार की सराहना की और कहा जैविक खेती मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

  • लाडली लक्ष्मी योजना से लोगों को फायदा हुआ है हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश शराब नीति में भी मॉडल बने।राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के कमलनाथ के बयान लेकर उन्होंने कहा कि एक धरती पकड़ थे जो हर जगह चुनाव लड़ते थे प्रधानमंत्री के खिलाफ भी चुनाव लड़ते थे।

  • वीडियो देखें - 



  • MP News एमपी न्यूज Uma Bharti in Betul Hanuman devotion is not BJP's copyright India was divided during Rahul's maternal grandfather बैतूल में उमा भारती हनुमान भक्ति बीजेपी का कॉपीराइट नहीं भारत राहुल के नाना के समय टूटा