New Update
/sootr/media/post_banners/3d2f2706079100a9b816bb23bf7d64311119691eaba147f747b9d4369f78c545.png)
भोपाल. भोपाल के 5 युवक पिकनिक मनाने के लिए मिनी पचमढ़ी गए थे। विदिशा जिले के हलाली डैम के पास एक कुंड में लगभग 100 फीट ऊपर से गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 6:00 बजे की है। मृतक भोपाल के निवासी बताए जा रहे हैं। विदिशा SP मोनिका शुक्ला ने बताया कि डूबने वालो में 3 की डेड बॉडी मिल गई है और 2 को बचाने की कवायद चल रही है। पैर फिसलने के कारण अमित पटेल, अभय शर्मा, मोहित शर्मा तीन दोस्तों की मौत हो गई।