भोपाल में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड, बच्चे का आ रहा था जन्मदिन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड, बच्चे का आ रहा था जन्मदिन

BHOPAL. राजधानी भोपाल में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा के रूप में हुई है। सुरेश खांगुड़ा भोपाल में पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ थे। सब इंस्पेक्टर का शव मिलने के बाद जब पुलिस उनके निवास पर पहुंची तो वहां उनकी पत्नी और बच्चे के शव मिले। जिनकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि सब इंस्पेक्टर ने पहले पत्नी और बेटी की हत्या की। उसके बाद खुद ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज मामले में चरित्र शंका की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही हैं। बता दें सुरेश 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।



आगर मालवा जिले के रहने वाले थे एएसआई



सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा (32) 2017 बैच के थे। मूल रूप से आगर मालवा जिले के रहने वाले थे। 5 साल से भोपाल में किराए से रह रहे थे। सुरेश का शव शुक्रवार रात पौने बारह बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला था। तब पहचान नहीं हो सकी। आज सुबह 10 बजे घटनास्थल के पास सब इंस्पेक्टर की बाइक मिली। इससे पहचान हो सकी। ​​​​​​इसके बाद ​मिसरोद पुलिस ने परिजन के बारे में पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में पुलिस सुरेश के घर स्वागत बंगले के पास राजवैद्य कॉलोनी, कोलार पहुंची।



यह खबर भी पढ़ें






सुरेश यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे



मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था, लेकिन घर के अंदर टीवी ऑन था। पुलिस ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पुलिस दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में एंटर हुई। अंदर सुरेश की पत्नी कृष्णा (28) और दो साल के बेटे इवान के खून से लथपथ शव पड़े थे। सीन ऑफ क्राइम की जांच में सामने आया कि हत्या अलग-अलग कमरों में की गई। महिला की हत्या जमीन पर, जबकि बच्चे की हत्या बेड पर की गई। पास में ही मीट काटने वाला चाकू (बका) पड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि इसी चाकू से हत्या की गई है। कृष्णा राजगढ़ की रहने वाली थी। सुरेश यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे।



पुलिस का कहना- रात में SI ने पत्नी की हत्या की होगी



पुलिस का मानना है कि इस तरह से बेरहमी से हत्या एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में होती हैं, इसलिए पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। रात में ही SI ने पत्नी की हत्या की होगी। इसके बाद उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर ली होगी। ACP कोलार सुरेश दामले का कहना है, शुरुआती जांच से हत्या और खुदकुशी मालूम हो रही है। महिला और बच्चे के गले को धारदार हथियार से काटा गया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।



कोई दिक्कत नहीं थी, सभी बहुत अच्छे से रहते थे



हरीश वर्मा का कहना है, बहन कृष्णा चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसने कभी कोई दिक्कत नहीं बताई। सभी बहुत अच्छे से रहते थे। हम लोगों ने दोनों की अरेंज मैरिज कराई थी। जीजा जी का नेचर बहुत अच्छा था। इस केस में कोई चौथा व्यक्ति हो सकता है। पारिवारिक नहीं है, पुलिसवालों का मैटर है। पुलिस वालों की आपस में तो दुश्मनी रहती है, बाहर भी रहती है। मुझे लग रहा है कि किसी बाहर वाले की साजिश हो सकती है। जीजा जी से दो दिन पहले बात हुई थी। बहन से शुक्रवार रात 7.30 बजे बात हुई थी। कहा था कि गेहूं पिसवाकर रख लेना। मैं जीजा के घर से 300 मीटर दूर ही रहता हूं। मैं एग्जाम देकर आ रहा था, तभी बड़ी दीदी ने कॉल कर बताया कि ऐसी बात हो गई है।


MP News एमपी न्यूज Police sub-inspector commits suicide in Bhopal kills wife and son commits suicide on railway track child's birthday was coming भोपाल में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने की सुसाइड पत्नी और बेटे की हत्या की रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड बच्चे का आ रहा था जन्मदिन