BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराबी कैटवॉक करेंगे और यह कैटवॉक उन्हें पुलिस करवाएगी। सुनकर भले ही अजीब लगे पर अगले कुछ दिनों में भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों को सड़क पर पुलिस की इस अनोखी जांच से गुजरना होगा।
नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ेंगे
भोपाल पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए जांच का अलग तरीका ढूंढ निकाला है। इसमें शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर पर चलना होगा। इससे यह पता चलेगा कि पुलिस ने जिसे शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है वह किस हद तक शराब के नशे में चूर हैं।
चैकिंग पाइंट पर पुलिस लेगी शराबियों का फिजिकल टेस्ट
भोपाल पुलिस ने फैसला किया है कि शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर पर चलना होगा। इससे यह पता चलेगा कि पुलिस ने जिसे शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है वह किस हद तक शराब के नशे में चूर हैं। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने राजधानी भोपाल शहर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अब से चैकिंग पाइंट पर ही पुलिस शराबियों का फिजिकल टेस्ट लेगी।
यह खबर भी पढ़ें
सफेद लकीर पर बिना कदम बहके चलकर दिखाना होगा
इस निर्देश के तहत चेकिंग पाइंट पर सड़क किनारे सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर खींची जाएगी। शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए शख्स को उस लकीर पर बिना कदम बहके चलकर दिखाना होगा। इस दौरान अगर कदम बहके तो मतलब शराब पी है, कदम नहीं बहके तो पुलिस की क्लीन चिट मिल जाएगी। फिर भी पुलिस को शक होगा तो मौके पर ही ब्रीथ एनालाइजर से ड्राइवर का टेस्ट किया जाएगा।
अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भारी जुर्माना, होली पर भोपाल ट्रैफिक पुलिस सख्त ड्रिंक एंड ड्राइव राजधानी के चौक चौराहों पर पुलिस ने प्वाइंट बनाए हैं। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को गिरफ्तार कर इस बार वाहन को सीधे कोर्ट से छोड़ा जाएगा। विभाग ने कहा कि होली पर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उनके वाहन को अगले ही दिन कोर्ट से रिहा कर दिया जाएगा। बता दें कि सुरा प्रेमियों के लिए होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है। होली सप्ताह की शुरुआत से ही राजधानी भोपाल पुलिस द्वारा यातायात अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल पुलिस द्वारा होली पर सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
चौक चौराहों पर प्वाइंट बनाकर गिरफ्तारी की जाती है
पुलिस ने राजधानी के चौक-चौराहों पर नाके लगाए। इस क्रम में शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाता है। शराब के नशे में वाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस धारा में पुलिस द्वारा वाहन को थाने में खड़ा किया जाता है और केस डायरी को अगले दिन न्यायालय में पेश किया जाता है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर के मुताबिक त्योहारों पर लोगों की सुरक्षा के लिए वाहनों की चेकिंग की जाती है। पुलिस वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील कर रही है।
10 से 15 हजार रुपए जुर्माना
अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ 10 से 15 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की जाती है। वहीं, लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है, जबकि बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।