मोदी 15 नवंबर को भोपाल में: हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, आदिवासी कार्यक्रम में होंगे शामिल

author-image
एडिट
New Update
मोदी 15 नवंबर को भोपाल में: हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, आदिवासी कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल. यहां पर 15 नवंबर को जंबूरी मैदान में BJP जनजातीय (ट्राइबल) गौरव दिवस के मौके पर प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम करने वाली है। इस कार्यक्रम में PM मोदी भी शामिल होंगे। मोदी 2 घंटे के लिए भोपाल में रहेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 4 लाख आदिवासियों को लाने की प्लानिंग की जा रही है। इस दौरान मोदी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन कर सकते हैं।

कार्यक्रम के लिए आज होगी मीटिंग

जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब डेढ़ लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। मोदी इस कार्यक्रम में दोपहर 12 से 2 बजे तक रहेंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शुक्रवार, 22 अक्टूबर दोपहर 12 बजे अफसरों की बैठक बुलाई है। इसके बाद राज्य सरकार की तरफ से पीएमओ को प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा जाएगा।

चुनाव की तैयारी अभी से

18 सितंबर को जबलपुर में राजा शंकरशाह- रघुनाथ शाह के शहीदी दिवस पर बीजेपी के आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। शाह के बाद अब मोदी के दौरे को भी आदिवासियों को 2023 के चुनाव के लिए लुभाने की कोशिश की जाएगी। वजह है राज्य में 43 समूहों वाले आदिवासियों की आबादी 2 करोड़ से ज्यादा है, जो 230 में 84 विधानसभा सीटों पर असर डालेगी। मप्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को आदिवासियों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया था।

PM BJP tribal modi program Bhopal The Sootr
Advertisment