भोपाल: दो युवकों ने किया सुसाइड, एक ने लगाई फांसी दूसरे ने पिया एसिड

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: दो युवकों ने किया सुसाइड, एक ने लगाई फांसी दूसरे ने पिया एसिड

भोपाल. यहां के दो युवकों ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। टीकमगढ़ में रहने वाला एक युवक कैंसर की आखिरी स्टेज से जूझ रहा था। जिसकी वजह से वह काफी निराश था। उसकी लाश बावड़िया ब्रिज के पास रेल ट्रैक पर मिली। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। दूसरी घटना भी भोपाल के अशोका गार्डन की ही है। यहां एक निजी कंपनी के सर्वेंट क्वार्टर में बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने शरीर दर्द से परेशान होकर ये कदम उठाने की बात लिखी।

क्या है पूरा मामला

SI राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि बावड़िया ब्रिज रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव मिला। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पासे से आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में खुदखुशी करने वाले युवक का नाम कमल सिंह लिखा था जिसकी उम्र 32 साल थी। वह टीकमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। कमल सिंह के परिवार वालों ने बताया कि वह कैंसर का इलाज कराने भोपाल आया था। जब उसे डॉक्टरों से पता चला कि कैंसर का आखिरी स्टेज में है तो वह तनाव में आ गया। कमल के जीजा ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम कमल सिंह दूध लेने की बात कहकर अस्पताल से निकला था। इसके बाद वह अस्पताल नहीं लौटा। गुरुवार,16 सितंबर को उन्हें हादसे की जानकारी मिली।

शरीर दर्द से परेशान होकर पिया एसिड

अशोका गार्डन में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने शरीर दर्द से परेशान होकर ये कदम उठाने की बात लिखी। इसमें परिवार के किसी भी सदस्य का कसूर नहीं है। परिजन को परेशान न किया जाए। ASI राजकुमार गौतम ने बताया कि शैलेष दमाड़े निजी कंपनी की सर्वेंट क्वार्टर में स्टोर कीपर का काम करता था। शैलेष के साथ उसका साला जीवन भी रहता था। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार, 16 सितंबर को सुबह करीब 9.15 के आसपास शैलेष ने एसिड पी लिया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसके मौत की पुष्टि की।

The Sootr द सूत्र bhopal me दो युवकों ने किया सुसाइड
Advertisment