/sootr/media/post_banners/cea4d53e29628cde35de58ad1f5372e8c558fcbf7e432ec394a7e3dcea2928db.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खाद और मास्टर प्लान को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो बरगलाने का काम करती है। प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वयं सीएम खाद वितरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जल्द बनेगा मास्टर प्लान
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मास्टर प्लान को लेकर कहा कि रतलाम सहित नीमच और मंदसौर के मास्टर प्लान जल्द बनाए जाएंगे। बाकी शहरों के मास्टर प्लान बन गए हैं।
विधायक चेतन कश्यप ने किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत
मंत्री भूपेंद्र सिंह हेलीकॉप्टर से भोपाल से रतलाम पहुंचे थे। बंजली हवाई पट्टी पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। इसके बाद रतलाम विधायक चेतन कश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी सहित बीजेपी नेताओं और पार्षदों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us