जबलपुर में आयुध निर्माणी के LPR में बड़ा हादसा, टेस्टिंग के दौरान T-90 टैंक का हुआ मिसफायर, एक कर्मचारी के पैर में लगा गोला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में आयुध निर्माणी के LPR में बड़ा हादसा, टेस्टिंग के दौरान T-90 टैंक का हुआ मिसफायर, एक कर्मचारी के पैर में लगा गोला

Jabalpur. आयुध निर्माणी खमरिया से लगे सेना के लॉन्ग प्रूफ रेंज में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक लॉन्ग प्रूफ रेंज जहां पर कि सेना को देने वाले टैंक की टेस्टिंग होती है,वहां पर आज सोमवार की दोपहर जब टी-90 टैंक की टेस्टिंग हो रहीं थी उसी समय मिस फायर हुआ। इस हादसे में दो कर्मचारी घायल हुए हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

कर्मचारी के पैर पर लगा गोला




बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान राउंड रिवर्स हुआ और फिर टैंक का गोला पेड़ को चीरते हुए दीवार में बैठे कर्मचारी के पैर पर जा गिरा। घायल हुए कर्मचारी का नाम श्याम जी प्रसाद है। कर्मचारी के पैर में जो गोला गिरा वह करीब 22 किलो वजनी था।




  • यह भी पढ़ें 


  • सिवनी में पिता के सामने बन गई दो बेटों की जलसमाधि, बेलगांव के पीपरताल जलाशय की घटना, तालाब पर ट्रैक्टर धोते समय हादसा



  •  घटना के बाद आनन-फानन में घायल कर्मचारी को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद लॉन्ग प्रूफ रेंज के कमांडेंट ने जांच टीम गठित की है। फिलहाल घायल कर्मचारी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।



    कई मर्तबा हो चुके हैं हादसे




    वैसे तो आयुध निर्माणी में एमुनेशन निर्माण के दौरान ब्लास्ट होते ही रहते हैं लेकिन लॉन्ग प्रूफ रेंज में ऐसा कम ही देखने मिलता है। फिलहाल घटना की जांच प्रबंधन स्तर पर की जाएगी कि घटना किन हालातों में हुई है। हालांकि प्रबंधन की ओर से अभी जांच की पुष्टि नहीं की गई है। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Big accident in LPR T-90 tank misfired during testing an employee's leg was hit LPR में बड़ा हादसा टेस्टिंग के दौरान T-90 टैंक का हुआ मिसफायर एक कर्मचारी के पैर में लगा गोला