भोपाल में शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ी लापरवाही, अवकाश के दिन रख दी पांचवी और आठवीं की परीक्षा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ी लापरवाही, अवकाश के दिन रख दी पांचवी और आठवीं की परीक्षा

BHOPAL. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही के कारण 23 मार्च को छुट्टी के दिन 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। इसको लेकर अब शिक्षक, प्राचार्य और विद्यार्थी असमंजस में हैं कि आखिर अवकाश के दिन परीक्षा होगी या नहीं। 



23 मार्च चैतीचांद पर्व के दिन मप्र शासन ने अवकाश घोषित किया है



दरअसल 23 मार्च को चैतीचांद पर्व है और इस दिन मप्र शासन ने अवकाश घोषित किया है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर में 23 मार्च को अवकाश नहीं है। इस दिन 5वीं व 8वीं दोनों कक्षा का गणित विषय का पेपर है। दोनों की परीक्षाएं सुबह 9 से 11.30 बजे तक चलेगी।



20 दिसंबर को 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी की थी



राज्य शिक्षा केंद्र ने 20 दिसंबर को 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी की थी। वहीं लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के शैक्षणिक कैलेंडर में चैतीचांद 22 मार्च को दर्शाया गया है, जबकि मप्र शासन के कैलेंडर में 23 मार्च को है।



यह खबर भी पढ़ें






टाइम टेबल बनाते समय अधिकारियों ने इसका ध्यान नहीं रखा



जानकारी के अनुसार अवकाश के दिन पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर दी गई है। सरकारी कैलेंडर में 23 मार्च को चैती चांद का त्योहार पर अवकाश घोषित है। घोषित कैलेंडर में टाइम टेबल बनाते समय अधिकारियों ने इस बात का ध्यान नहीं रखा। 23 मार्च से ही परीक्षा शुरू की है। दोनों की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 तक चलेगी। 



सरकारी कैलेंडर के हिसाब से छुट्टी के दिन परीक्षा होगी



पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की एक अप्रैल को खत्म होगी। शैक्षणिक कैलेंडर में चैती चांद 22 मार्च को दर्शाया गया है। शैक्षणिक और सरकारी कैलेंडर अलग-अलग है। सरकारी कैलेंडर के हिसाब से छुट्टी के दिन परीक्षा होगी। इसे लेकर शिक्षक और विद्यार्थी असमंजस में है।


MP News पांचवी आठवीं की परीक्षा अवकाश के दिन बड़ी लापरवाही एमपी न्यूज भोपाल शैक्षणिक कैलेंडर 5th 8th Exam Holidays Big Negligence Bhopal Academic Calendar