जबलपुर के बिशप पीसी सिंह ने नीमच में खरीदी थी करोड़ों की जमीन, भोपाल बिशप से साठगांठ का मिला क्लू, ईओडब्ल्यू खोल रही परतें

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के बिशप पीसी सिंह ने नीमच में खरीदी थी करोड़ों की जमीन, भोपाल बिशप से साठगांठ का मिला क्लू, ईओडब्ल्यू खोल रही परतें

Jabalpur. जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बिशप पीसी सिंह की घपलेबाजी की परतों को उधेड़ने अब भोपाल बिशप मनोज चरण को नोटिस देकर तलब कर लिया है। क्राइस्ट चर्च के पूर्व प्राचार्य नीरज डेविड से पूछताछ में ईओडब्ल्यू को मनोज चरण की मिलीभगत के कई क्लू मिले थे। टीम अब भोपाल बिशप से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि पीसी सिंह ने उसे गिफ्ट में दो कारें क्यों दी थीं। इसके अलावा बिशप पीसी सिंह ने भोपाल डायोसिस से कब और कितनी राशि कहां-कहां ट्रांसफर की थी इस बारे में भी पूछताछ की जाएगी। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू को यह जानकारी भी हाथ लगी है कि पीसी सिंह ने भोपाल बिशप मनोज चरण के जरिए ट्रस्ट के नाम पर नीमच में करोड़ों की जमीन खरीदी थी।



ईओडब्ल्यू अब नीमच जिला प्रशासन से उक्त जमीन के संबंध में दस्तावेज जुटा रहा है। उधर भोपाल में बिशप मनोज चरण के करीबी एडवर्ड मगनजी से भी ईओडब्ल्यू पूछताछ कर सकती है। टीम को यकीन है कि जिस तरह पीसी सिंह का करीबी सुरेश जैकब उसकी कारगुजारी में बराबर का भागीदार था, उसी तरह एडवर्ड मगनजी भी भोपाल बिशप का पूरा काम देखता था। 



एबी सिंह को मिला ईओडब्ल्यू एसपी का प्रभार



इधर ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के बीमार हो जाने के चलते सीनियर डीएसपी एबी सिंह को ईओडब्ल्यू एसपी का चार्ज सौंप दिया गया है। ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 


MP News बिशप पीसी सिंह ईओडब्ल्यू जांच बिशप पीसी सिंह नीमच जमीन खरीदी जबलपुर भ्रष्ट बिशप पीसी सिंह जांच EOW Bishop PC Singh Enquiry Bishop PC Singh Buy Land Neemuch एमपी न्यूज Jabalpur Corrupt Bishop PC Singh Enquiry
Advertisment