Jabalpur. जबलपुर में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी विधायक इंदु तिवारी पर पीडीएस की कालाबाजारी में लिप्त होने के आरोप लगाए थे। जिस पर पलटवार करते हुए जबलपुर के तेजतर्रार विधायक ने अपनी तोप का मुंह दिग्विजय सिंह की ओर करके कई सवाल दाग दिए। उन्होंने चुनौती दी है कि 7 दिनों में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उन पर लगाए आरोपों को साबित करें, नहीं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। सुशील तिवारी इंदु ने दिग्विजय सिंह पर माफी न मांगने पर कोर्ट केस करने की भी चेतावनी दी है।
हिंदुत्व पर दिए बयान पर भी घेरा
विधायक सुशील तिवारी इंदु ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि दिग्विजय सिंह ने कल जबलपुर में कहा कि हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है, तिवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि यदि हिंदू धर्म नहीं है तो हर चुनाव में दिग्विजय अपने नाम निर्देशन पत्र में धर्म के खाने में हिंदु क्यों लिखते चले आ रहे थे। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने हिंदु धर्म को बदनाम करने भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ा था।
जबलपुर में बीजेपी विधायक ने शराब सिंडिकेट के खिलाफ उठाई आवाज, कलेक्टर को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की
कांग्रेसी खुद कह रहे बब्बा पगला गया है
बीजेपी विधायक ने दावा किया कि कांग्रेसी खुद कहते फिर रहे हैं कि बब्बा पगला गया है। उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेसी यह कहते सुनाई देते हैं कि आलाकमान के सामने अपने नंबर बढ़वाने दिग्विजय सिंह ऊलजलूल बयान देते रहते हैं, वे कई मर्तबा अपने बयानों से कांग्रेस पार्टी का नुकसान करा चुके हैं। विधायक तिवारी ने कहा कि जब कांग्रेसी खुद यह कहते रहते हैं तो फिर मैं और क्या कहूं।
भारत जोड़ो यात्रा में छीन लिया था माइक
बता दें कि इससे पहले पुलवामा अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देते वक्त कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह से माइक छीन लिया था। उस वक्त यह घटना सुर्खियों में छाई थी। दिग्विजय सिंह के ताजा बयान कि हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है, इसे लेकर भी कांग्रेसी अंदरखाने में नाराज बताए जा रहे हैं।