5 फरवरी से मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा, मंत्री इलाकों का करें दौरा, कलेक्टर-कमिश्नर और प्रभारी मंत्रियों में हो समन्वय

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
5 फरवरी से मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा, मंत्री इलाकों का करें दौरा, कलेक्टर-कमिश्नर और प्रभारी मंत्रियों में हो समन्वय

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, आज सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों की मीटिंग बुलाई। इस बैठक में एक फरवरी से शुरु हो रही विकास यात्रा को लेकर चर्चा की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों से कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक इलाके कवर हो। विकास यात्रा के पहले मंत्री दौरे जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। ये हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर इससे संबंधित सभी तैयारी कर लें। विकास यात्रा 5 फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक होगी।



हर यात्रा का अलग होगा नाम और कोड



हर विकास यात्रा को एक विशिष्ट नाम और एक कोड नम्बर दिया जाएगा, प्रभारी मंत्री की सलाह से हर यात्रा के लिए यात्रा प्रभारी और सह यात्रा प्रभारी होंगे इसके साथ ही लोकार्पण, शिलान्यास, हितलाभ वितरण के लिए मुख्य अतिथि को कलेक्टर तय करेंगे। हर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में होने वाली विकास यात्राओं के रूट और रूपरेखा का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के सलाह लेकर कलेक्टर फाइनल करेंगे।



विकास यात्रा में होगी ये गतिविधियां



मध्य प्रदेश में निकलने वाली विकास यात्राओं में गांवों, वार्डों में जरूरी विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण के काम होंगे, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ योजना के लाभ मिलने के पहले की स्थिति और लाभ मिलने के बाद उनकी स्थितियों में हुए बदलावों पर भी संवाद होंगे। गांव, नगर में नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा भी होगी। इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और उनके लाभों के बारे में आम नागरिकों को जानकारी देना एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।



सरकारी दफ्तरों के निरीक्षण भी होंगे



यात्रा के रूट में आने वाली शासकीय संस्थाओं जैसे- स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी, विद्यालय, राशन की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने और अधोसंरचना में सुधार के लिए सुझाव लिए जाएंगे। सरकार की विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ मिला है, उन्हें हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जाएगी यात्रा के दौरान विकास गतिविधियों पर एकाग्र सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।


सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan बीजेपी की विकास यात्रा BJP vikas yaatra district collector responsibility ministers will visit district जिला कलेक्टरों को जिम्मेदारी मंत्री करेंगे इलाकों के दौरे