ग्वालियर में स्व. माधव राव सिंधिया की जयंती पर 10 मार्च को बीजेपी करेगी मैराथन दौड़ का आयोजन, महिला-पुरुष के लिए होंगे अलग-अलग रूट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में स्व. माधव राव सिंधिया की जयंती पर 10 मार्च को बीजेपी करेगी मैराथन दौड़ का आयोजन, महिला-पुरुष के लिए होंगे अलग-अलग रूट

देव श्रीमाली,GWALIOR. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया की याद में ग्वालियर में बीजेपी द्वारा पुरुष और महिला मैराथन का एक विशेष आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा। इसमें हजारों युवाओं के भाग लेने की तैयारी है। इस आयोजन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।



यह रहेगा पुरुष मैराथन का रूट



इसकी जानकारी देते हुए ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इसकी शुरुआत 10 मार्च को प्रातः साढ़े छह बजे ग्वालियर व्यापार मेला के मुख्य द्वार से शुरू होंगी। मैराथन पुरुष और महिला मैराथन में आधे घंटे का अंतराल रहेगा। पुरुष वर्ग की दौड़ मेला मुख्य द्वार से शुरू होकर एमआईटीएस कॉलेज, गोले का मन्दिर, बिरला नगर पुल होते हुए हजीरा चौराहा किलागेट चौराहा से सेवा नगर से साईं बाबा मन्दिर होते हुए फूलबाग नदी गेट होते हुए संजय कॉम्प्लेक्स से इन्दरगंज चौराहा से अचलेश्वर चैराहा होते हुए एमएलबी कॉलेज पर समाप्त होगी।



महिला मैराथन इस मार्ग से गुजरेगी



उर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि महिला वर्ग की दौड़ मेला मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर एग्रीकल्चर कॉलेज रोड से नया पुल होते हुए इंडस्ट्रियल एरिया हजीरा से लोको, शेल्टर होटल पड़ाव से फूलबाग होते हुए नदी गेट होते हुए संजय कॉम्प्लेक्स इन्दरगंज चौराहा से आकर अचलेश्वर चौराहा होते हुए एमएलबी कॉलेज पर समापन होगा। पूर्व में भी आयोजन समिति की बैठकें हो चुकी हैं मैराथन से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है इस राष्ट्रीय मैराथन के लिए धावक-धाविकाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



यह खबर भी पढ़ें






यह मिलेगा इनाम 



तोमर ने बताया कि इस राष्ट्रीय मैराथन में पुरुष और महिला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले धावक को 31000 रुपए और द्वितीय स्थान पाने वाले को 21000 और तृतीय स्थान हासिल करने वाले धावक को 11000 रुपए पुरस्कार स्वरूप मिलेगा। 



यह नेता रहे उपस्थित



चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जिलाध्यक्ष भाजपा अभय चौधरी, पूर्व विधायक  रमेश अग्रवाल, अरुण कुलश्रेष्ठ और किशन मुदगल आदि उपस्थित रहे। खास बात ये कि इस पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष को छोड़कर बीजेपी का कोई नेता उपस्थित नहीं था। चौधरी को छोड़कर बाकी सभी सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए बीजेपी नेता ही थे।


BJP will organize marathon race self. Madhav Rao Scindia's birth anniversary MP News महिला-पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग रूट बीजेपी करेगी मैराथन दौड़ का आयोजन स्व. माधव राव सिंधिया की जयंती ग्वालियर में 10 मार्च को मैराथन दौड़ एमपी न्यूज Marathon race on March 10 in Gwalior different routes for men and women