संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा धार्मिक कट्टरता फैलाई जा रही है, ऐसे गंभीर और संवेदनशील आरोप बीजेपी की छात्र संगठन इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को लगाए। इसे लेकर कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ और एबीवीपी ने कार्रवाई की मांग की।
आरोपों की स्वतंत्र जांच करा रहे हैं
इन आरोपों के बाद कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. इनामुर्ररहमान ने एक पत्र जारी कर 6 प्रोफेसर को पांच दिन के लिए शैक्षणिक काम से मुक्त करने का पत्र जारी किया साथ ही आरोपों का जांच के लिए कमेटी भी बनाने की बात कही। प्रिंसीपल इनामुर्ररहमान ने द सूत्र से बात करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा दबाव बनाया गया और दिन भर प्रदर्शन किया, इसके चलते आरोपों की स्वतंत्र जांच करा रहे हैं। इस मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं, जांच एक दो दिन में ही शुरू करा देंगे, ताकि फैक्ट फाइंडिंग आ सके।
यह लिखा गया पत्र में
प्रिंसीपल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कॉलेज में एबीवीपी के द्वारा शिकायत की गई है कि कॉलेज में धार्मिक कट्टरता और अन्य प्राध्यापकों द्वारा की जा रही अनुशासनहीनता की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में स्वतंत्र समिति द्वार जांच की जाना है। इसलिए इन प्राध्यापकों को शैक्षणिक काम से पांच दिन के लिए मुक्त किया जाता है जिससे कॉलेज स्तर पर की जा रही जांच किसी भी स्तर पर प्रभावित नहीं हो।
यह खबर भी पढ़ें
इन प्रोफेसरों को 5 दिन के लिए शैक्षणिक कार्य से रोका
- प्रो. अमीक खोखर
यह लगाए आरोप
एबीवीपी के कॉलेज इकाई के अध्यक्ष दीपेंद्र ठाकुर ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया है कि महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर पदस्थ प्रोफेसर अमीक छात्राओं को बाहर कॉफी शॉप पर ले जाते हैं। डॉ. मिर्जा मुस्लिम छात्रों को विशेष संरक्षण देते हैं और उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर फिरोज अहमद नए छात्र छात्राओं के मन में सरकार और सेना के खिलाफ जहर भर रहे हैं। इतिहास के शिक्षक सोहेल वाणी भारतीय महापुरुषों की नकारात्मक छवि को पेश कर रहे हैं। महाविद्यालय में शुक्रवार के दिन प्राचार्य एवं अन्य वर्ग विशेष के शिक्षक मुस्लिम छात्राओं को ले जाकर मस्जिद में नमाज अदा कराते हैं और इस समय कक्षाएं नहीं लगती। महाविद्यालय के सारे कार्य मुस्लिम वैंडर्स से ही कराए जाते हैं। विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि महाविद्यालय परिसर में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।