जबलपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से नाराज ब्राह्मण, ब्राम्हण एकता मंच ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से नाराज ब्राह्मण, ब्राम्हण एकता मंच ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

Jabalpur. जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत के द्वारा हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर जबलपुर में ब्राम्हण एकता मंच ने जबरदस्त विरोध किया है। जबलपुर के मालवीय चौक पर ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले एकजुट हुए ब्राह्मणों ने मोहन भागवत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ब्राह्मण समाज के लोगों ने परशुराम के शस्त्र फरसे भी लहराए। 



मुंबई में दिया था बयान




रविदास जयंती पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। हालांकि संघ की ओर से बयान पर सफाई भी दी जा चुकी है। लेकिन जबलपुर में ब्राम्हणों को उनका बयान रास नहीं आया। संगठन प्रमुख राम दुबे ने बताया कि लगातार ब्राम्हणों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन ब्राम्हण हर बार चुप बैठने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख को अपना बयान वापस लेना चाहिए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में लोकायुक्त ने पूर्व नौकरशाह रमेश थेटे और पत्नी के खिलाफ दर्ज किया मामला, आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच जारी



  • इस अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच के पंडित राम दुबे रामेश्वर शर्मा सतीश उपाध्याय सतीश तिवारी शिव कुमार चौबे पंडित रविंद्र गौतम पंकज पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं मालवीय चौक पर एकजुट हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि ब्राह्मणों का पंडितों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  चेतावनी भी दी गई कि यदि संघ प्रमुख अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उठाना पड़ेगा। 



    उल्लेखनीय है कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि समाज में जातिगत व्यवस्था ईश्वर ने नहीं बनाई बल्कि पंडितों ने बनाई है। भागवत के इस बयान के बाद देशभर में जहां विरोध हो रहा है वही जबलपुर में भी भारत के इस बयान को लेकर विरोध जताया गया है। ब्राम्हण एकता मंच का आरोप है कि वोट बैंक की राजनीति और ध्रुवीकरण के लिए लगातार ब्राम्हणों को टारगेट किया जा रहा है। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Brahmin angry with Mohan Bhagwat protested against the statement demanded to withdraw the statement मोहन भागवत से नाराज ब्राह्मण बयान के खिलाफ किया प्रदर्शन बयान वापस लेने की मांग