भोपाल: मध्यप्रदेश में जहरीली शराब के बाद मिलावटी शराब का मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल में विदेशी ब्रांड की शराब में मिलावट करने वालों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। विभाग ने 31 जुलाई को राजधानी के तीन जगहों पर कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 11 लाख की शराब जब्त की।
बोतल में से 20% शराब निकालकर मिला देते थे पानी
बताया जा रहा है कि शराब में मिलावट करने वाले आरोपी बोतल में से 15 से 20 प्रतिशत तक शराब निकालकर उसमें पानी भर देते थे। इसके बाद निकाली गई शराब को भी नई खाली बोतलों में भरकर पानी मिलाकर सील पैक करके बेच दिया करते थे। इस मामले में राजधानी से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में है।
हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी शराब
बताया जा रहा है कि यह शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। शराब में मिक्सिंग किये जाने की बात को अधकारियों ने भी गंभीर माना है । इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शराब तस्करी के बारे में जानकारी दी, लेकिन आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया।