मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से होगा शुरू, 27 मार्च तक चलेगा; 29 दिनों के सत्र में होंगी 13 बैठकें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से होगा शुरू, 27 मार्च तक चलेगा; 29 दिनों के सत्र में होंगी 13 बैठकें

अरुण तिवारी, BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा। ये सत्र 27 मार्च तक चलेगा। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। पंद्रहवीं विधानसभा का ये चौदहवां सत्र होगा। ये सत्र इसलिए भी अहम है कि ये चुनावी साल है और सरकार का ये आखिरी बजट होगा।



29 दिन का रहेगा बजट सत्र



मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 27 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चलेगा। राज्यपाल के अनुमोदन से इसकी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई। विधानसभा के इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा और शासकीय एवं अशासकीय कार्य किए जाएंगे।



पंद्रहवीं विधानसभा का चौहदवां सत्र



इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी, 2023 तक प्राप्त की जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम-267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में दिनांक 21 फरवरी, 2023 से दी जा सकेंगी।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में भूमाफिया दीपक मद्दा पर 6 FIR और नौ धाराएं लगी, जमानत की शर्त का पालन नहीं करा पा रही पुलिस



बजट में रहेगा चुनावी असर



सरकार का ये आखिरी बजट है। इस बजट में चुनावी असर देखा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये बजट लोक लुभावन होगा। इस बजट के ​जरिए सरकार जनता को कुछ नए तोहफे भी दे सकती है। नए कर लगाने की कोई संभावना नहीं है। ये बजट करीब 3 लाख करोड़ का होगा।



हंगामेदार हो सकता है बजट सत्र



मध्यप्रदेश सरकार का ये आखिरी बजट होगा। इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं। शिवराज सरकार चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन बजट पेश कर सकती है। कोई नए टैक्स लगाकर सरकार वोट बैंक को झटका देने का रिस्क नहीं लेगी। वहीं कांग्रेस बजट सत्र के दौरान सरकार के हर दांव को काटने की तैयारी कर चुकी है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अगुवाई में कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी। विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं।


मध्यप्रदेश विधानसभा Madhya Pradesh Vidhansabha मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र mp Vidhansabha Budget session Budget session start from February 27 Budget session will run till March 27 13 meetings in budget session 27 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र बजट सत्र में होंगी 13 बैठकें