इंदौर: प्लॉट बिक्री में फ्रॉड करने वालों के खिलाफ अभियान, 9 दलालों के अरेस्ट वारंट जारी

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: प्लॉट बिक्री में फ्रॉड करने वालों के खिलाफ अभियान, 9 दलालों के अरेस्ट वारंट जारी

इंदौर. प्लॉट बिक्री में अगर किसी ने डायरी सिस्टम से धोखाधड़ी की कोशिश की तो अब खैर नहीं। रियल एस्टेट क्षेत्र से प्रॉपर्टी ब्रोकर जो डायरी में प्लॉट विक्रय कर गलत प्रक्रियाओं से आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। ऐसे दलालों के खिलाफ इंदौर (Indore) कलेक्टर मनीष सिंह ने विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत 16 अक्टूबर को ADM राजेश राठौड़ ने डायरी आधारित धोखाधड़ी की लिखित शिकायत पर 9 दलालों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को मुआयने और शिकायत पर तत्काल न्याय दिलाने के निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने दिए कॉलोनी के मुआयने के निर्देश

मनीष सिंह ने इंदौर जिले के सभी अपर कलेक्टर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को आमजन भू-खण्ड क्रेताओं के हितों को कॉलोनाइजर/दलालों से सुरक्षित रखने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारी अपने क्षेत्र में विकसित हो रही कॉलोनियों (Colonies) का मुआयना करते रहे। कॉलोनी में रहने वाले आम लोगों की समस्या सुने। अगर वह किसी तरह की ठगी या फिर धोखाधड़ी का शिकार है तो उनसे लिखित में शिकायत लेकर पूछताछ करे। शिकायतकर्ता को कम से कम समय में न्याय दिलाएं। 

एक्शन में जिला प्रशासन

प्रॉपर्टी कारोबार में अच्छा मुनाफा देखते हुए आजकल प्रोपर्टी ब्रोकर्स की बाढ़ सी आ गई है। रेरा (Rera) में पंजीयन के बिना ही कई लोग यह काम कर रहे हैं। धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायतें भी आती है। शनिवार को इसी के चलते प्रशासन ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई है। फर्जी रजिस्ट्री (Fake Registry) कर रुपये ठगने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद 9 दलालों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

इनके खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट

दलाल निलेश पिता विरेन्द्र पोरवाल के विरुद्ध थाना छोटी ग्वालटोली, संजय पिता गोवर्धन मलानी के विरुद्ध थाना सराफा, उमेश पिता सुन्दरलाल डेम्बला के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा, सुनील पिता मनोहर लाल जैन के विरुद्ध थाना तुकोगंज, प्रशांत (बबल) पिता दिनेश खण्डेलवाल के विरुद्ध थाना पलासिया, गौतम पिता पन्नालाल जैन के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर, गणेश खण्डेलवाल के विरुद्ध थाना पलासिया, कमल पिता त्रिलोकचंद गोयल के विरुद्धद थाना भंवरकुआ तथा हर्ष चुघ के विरुद्ध थाना तिलकनगर से गिरफ्तारी वारंटी जारी किया गया है। इन सभी दलालों के खिलाफ पूछताछ के बाद बॉन्ड ओवर की कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर: डायरी माफिया के साथ दलालों पर भी शिकंजा, ब्रोकर अजमेरा के खिलाफ कलेक्टर ने कराई FIR

इंदौर Indore Collector The Sootr Property Broker indore plot indore property fruad इंदौर कलेक्टर का एक्शन प्रोपर्टी ब्रोकर के खिलाफ कार्रवाई वांड ओवर की कार्रवाई