संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम चुनाव में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के खास चंदू शिंदे को हराने वाले वार्ड 22 के पार्षद राजू भदौरिया एक बार फिर उलझ गए हैं। इस बार बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक ने उनके खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया है। पानी के टैंकर को लेकर यह विवाद हुआ था, जिसमें आरोप है कि भदौरिया ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
यह है घटना
घटना 22 अप्रैल दोपहर की बताई जा रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता कपिल पाठक ने आरोप लगाया है कि, पानी के टैंकर को लेकर हुए विवाद के चलते कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस एफआईआर के अनुसार, 22 अप्रैल दोपहर 3:00 बजे के करीब जोन क्रमांक 5 टंकी पर बीजेपी के कार्यकर्ता कपिल पाठक पानी के टैंकर को देखने पहुंचे थे। उसी समय कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया भी वहां पहुंचे। जहां दोनों का आपस में विवाद हो गया। विवाद के बाद राजू भदौरिया ने कपिल के साथ हाथापाई की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को लगने के बाद कपिल पाठक ने राजू के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया।
ये भी पढ़ें...
इसके पहले चुनाव में विवाद के दौरान हो चुके भदौरिया गिरफ्तार
जुलाई 2022 में इंदौर नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 22 के नगर निगम पार्षद राजू भदौरिया और बीजेपी उम्मीदवार चंदू शिंदे का आपस में विवाद हुआ था। शिंदे ने राजू पर चाकू से वार करने का आरोप लगाया गया था। घटना के बाद पुलिस ने राजू भदौरिया के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था। घटना के बाद राजनीति गरमा गई थी और राजू भदौरिया इंदौर से फरार हो गया था। जिसे हीरा नगर पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राजू भदौरिया को इंदौर हाई कोर्ट में जमानत मिल गई थी।
जमानत पर आते ही निकला था जुलूस
भदौरिया के जेल से बाहर आने का उत्सव कांग्रेसियों ने बड़े पैमाने पर मनाया था। इस दौरान उन्हें दूध, पानी से नहलाया गया और फूलों की वर्षा की गई थी। इसे कांग्रेस विधानसभा दो में अपनी पकड़ के रूप में प्रचारित कर रह थी। निगम के नेता चिंटू चौकसे और भदौरिया दोनों मिलकर विधानसभा में विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला से लड़ने की तैयारी में लगे हैं।