दमोह में अंधाधुंध फायरिंग में दो भाईयों की मौत का मामला, परिजन बोले पुलिस आरोपियों के घर लेती रही चाय की चुस्कियां

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में अंधाधुंध फायरिंग में दो भाईयों की मौत का मामला, परिजन बोले पुलिस आरोपियों के घर लेती रही चाय की चुस्कियां

Damoh. दमोह जिले के पथरिया थाना के हिनौता घाट में दो बुजुर्ग सगे भाइयों की मंगलवार को गोली मारकर हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को मृतकों का अंतिम संस्कार होना था इसके पहले दो आरोपियों के नाम हत्याकांड में जोड़ने की शर्त पीड़ितों के द्वारा रखी गई। उनका कहना था कि आरोपियों को पकड़ने की बजाय पथरिया टीआई उनके घर पर चाय की चुस्कियां ले रहीं थीं। आरोप लगाने वाले मृतक बद्री शुक्ला के बेटे राजेंद्र शुक्ला ने बुधवार दोपहर कार्रवाई के दौरान गांव में ही पुलिस के सामने यह आरोप लगाए। 



दोपहर 12 बजे तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था पीड़ित परिवार की मांग थी कि जब तक दो और आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किए जाते और उनके अतिक्रमण नहीं हटाए जाते, तब तक वह अपने मृत हुए बुजुर्गों के शव नहीं जलाएंगे। काफी देर बाद पुलिस ने बयान लेकर दो और आरोपियों के नाम जोड़ने का आश्वासन दिया और अतिक्रमण भी शीघ्र हटाने की बात कही, जिसके बाद परिजन माने और शवों का अंतिम संस्कार किया गया।




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का महंगाई पर बयान, डायन अब डार्लिंग बन गई है, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर दी प्रतिक्रिया



  • बेटा बोला पुलिस आरोपियों के घर पी रही थी चाय



    बुधवार सुबह पथरिया टीआई रजनी शुक्ला और अन्य पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे थे, जहां परिजनों को इस बात के लिए समझाया जा रहा था कि वो दोनों बुजुर्गों के शवों का अंतिम संस्कार कर दें। परिजन कह रहे थे कि जब तक दो और आरोपियों  के नाम एफआईआर में दर्ज नहीं हो जाते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही परिजनों के बयान दर्ज किए और आरोपियों के नाम लिखे गए हैं। मृतक के बेटे राजेंद्र शुक्ला ने टीआई के सामने ही आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की बजाय उनके घर पर जाकर चाय की चुस्कियां लीं, जिसमें टीआई खुद शामिल है। टीआई ने कहा कि हम आरोपियों को पकड़ने गए थे और उन्हें पकड़ा है। इस पर राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आरोपी आपके द्वारा नहीं पकड़े गए किसी और ने पकड़ कर आपको दिए हैं आप तो वहां बैठकर चाय पी रही थी। 



    मृतक के छोटे बेटे मुकेश शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपी दबंग हैं, वो सात भाई हैं और सातों बदमाश और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। एक भाई पर जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस ने केवल चार आरोपित उम्मेद, माखन, अर्जुन सिंह और जाहर सिंह के नाम एफआईआर दर्ज किए हैं। हम लोग उस समय काफी परेशान थे इसलिए सभी आरोपियों के नाम नहीं लिखवा पाए। इसलिए अब चाहते हैं कि बचे हुए दो और आरोपी प्रहलाद और मलखान के नाम भी एफआईआर दर्ज किए जाएं। 



    दो आरोपी गिरफ्तार



    एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया की हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें आरोपी अर्जुन सिंह और जाहर सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा दो आरोपी उमेश सिंह और माखन सिंह अभी फरार है। इसके अलावा अन्य जो नाम अब सामने आएंगे इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी


    दमोह डबल मर्डर केस आरोपियों के घर चाय पीती रही पुलिस परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप फायरिंग में दो भाईयों की मौत का मामला Damoh double murder case police kept drinking tea at the house of the accused relatives accused the police Case of death of two brothers in firing
    Advertisment