Tikamgarh. टीकमगढ़ में रेल ट्रेक पर एक परिवार के 3 लोगों द्वारा खुदकुशी के मामले में पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीकमगढ़ एसपी ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की कमान एडीशनल एसपी संभालेंगे। इस मामले में एसआईटी को 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास लक्ष्मण नामदेव नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया था। परिवार अपने बेटे को भी साथ ले गया था लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग गया था। बेटे ने ही पूछताछ में यह बताया कि उसके पिता को पुलिस चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रही थी।
- यह भी पढ़ें
कांग्रेस ने की थी न्यायिक जांच की मांग
इधर कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग उठा दी थी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया था। साथ ही सीएम शिवराज सिंह से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी गठित की है।
मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
इधर इस घटना के बाद अब भी इलाके में शोक का माहौल है। पीएम के बाद शव को नातेदारों को सौंपा गया। जिसके बाद पूरे इलाके में गमगीन माहौल के बीच मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ। लोगों ने पूरे परिवार को तबाह करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिवार में अब केवल एक मासूम बेटा ही बचा है। उसके सामने पालन-पोषण का बड़ा सवाल खड़ा हो चुका है।