/sootr/media/post_banners/89cfec5095dd9f4305284f17efeece80e723862e050b74bebffe77df646d4d10.jpeg)
अजय छाबरिया, BHOPAL. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का घोषित हो गया है। भोपाल में डीपीएस नीलबड़ ब्रांच के छात्र तनय निगम ने कक्षा 12वीं में ओवरऑल टॉप किया है। तनय निगम ने 99% अंक हासिल कर भोपाल शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा दसवीं में डीपीएस के 2 छात्रों ने बाजी मारी है प्राकम्य सिद्ध बालोत और साइली देशपांडे ने समान 99.4% अंक हासिल किए हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ सकारात्मक कार्य करना जरूरी हैः प्राकम्य
कक्षा दसवीं में डीपीएस के 2 छात्रों ने बाजी मारी है। प्राकम्य भेलोत और साइली देशपांडे ने 99.4% हासिल किए हैं दोनों ने ही समान अंक प्राप्त किए हैं। प्राकम्य का कहना है की पढ़ाई के साथ-साथ लाइफ में और अन्य सकारात्मक कार्यों को करना जरूरी है जो लक्ष्य की और आगे बढ़ाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें
पुरातत्व में रुचि के साथ इस क्षेत्र में सफल होना चाहता हूंः तनय
आर्ट्स विषय से कक्षा बाहरवीं में प्रथम स्थान लाने वाले तनय का कहना है की मेरी फेमिली में इतिहास और भूगोल पढ़ने में ज्यादा रुचि है, इसलिए मैंने आर्ट्स विषय को चुना। पढ़ाई के लिए मेरे पास भरपूर समय रहता था। इस दौरान शेष बचे समय को अन्य गतिविधियों में शामिल कर लेता था। इतिहास मेरा पसंदीदा विषय रहा है और में पुरातत्व में अधिक रुचि के साथ में इस क्षेत्र में सफलता पाना चाहता हूं।
टॉपर वह नहीं जो 16 घंटे पढ़ाई करे
सीबीएसई में कक्षा दसवीं बोर्ड में टॉप करने वाले प्राकम्य भेलोत का कहना है कि मेरी सफलता का एक मात्र मंत्र अनुशासन है। ये मंत्र मुझे स्कूल में मिला जो मेरे लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। आगे पीसीएम में विषय लेकर आईआईटी क्रेक करना है। मेरे जीवन का लक्ष्य आईएएस बनना है। मेरा मानना है की 14 से 16 घंटे की पढ़ाई करके टॉपर कभी नहीं बना जा सकता है अधिक समय तक एक ही कार्य करने से मानसिक तनाव बढ़ता है। जिसकी वजह से छोटी सी उम्र में स्टूडेंट्स में फ्रस्ट्रेशन बढ़ जाता है। इसकी बजाए पढ़ने के साथ में दूसरे कार्य करना जरूरी है जो मन को सूकून देने में मदद करे।