उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव; गर्भगृह में रहेगा प्रवेश बंद, जानिए क्या है वजह

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव; गर्भगृह में रहेगा प्रवेश बंद, जानिए क्या है वजह

UJJAIN. महाकाल की नगरी उज्जैन में 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा होने वाली है। जिससे वहां अधिक भीड़ जुटने की आशंका है। इसीलिए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 3 से 10 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए गर्भग्रह बंद रहेगा। मंदिर में सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।



दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना



3 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए गर्भगृह में दर्शन बन्द रहेंगे। बैठक दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिस तरह से महाशिवरात्रि के दौरान दर्शन व्यवस्था की गई थी उसी के अनुरूप व्यवस्था की जाए। महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बेरिकेटिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जाए। बेरिकेटिंग में आठ स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जूता स्टैंड, लाइट, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाए।



प्रदीप मिश्रा 4 अप्रैल से उज्जैन में शिव महापुराण कथा करेंगे



बता दें कि प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आगामी 4 अप्रैल 2023 से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आठ दिवसीय शिव महापुराण कथा करेंगे। बड़नगर रोड पर कथा आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पांच लाख वर्गफीट का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।



कलेक्टर ने ये निर्देश भी दिए




  • नृसिंह घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अनाउंसमेंट की व्यवस्था रहे।


  • सीसीटीवी कैमरा द्वारा कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं की मॉनीटरिंग होगी।

  • श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर भूखी माता, शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार रहे।

  • महाकाल लोक, महाकाल मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम तैनात रहेगी।

  • पांच बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार कर यहां दवाईयों के साथ ओआरएस रखा जाएगा।

  • पर्याप्त मात्रा में साइनेजेस लगाकर पीडब्ल्यूडी 2 अप्रैल तक बेरिकेटिंग का कार्य पूर्ण करे।

  • पार्किंग के स्थानों पर पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था रहेगी।

  • नो-व्हीकल झोन का सख्ती से पालन हो। अनाधिकृत वाहन पार्किंग रोकने 10 क्रेन तैनात रहेगी।

  • स्नान घाटों पर होमगार्ड, एसडीआरएफ टीम तैनात करने व बोट, तैराक सामान सहित मौजूद रहेगें।

  • फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में रहकर अपनी देखरेख में भोजन तैयार करवाएंगे।


  • MP News एमपी न्यूज know what is the reason Mahakal temple in Ujjain change in darshan system entry into sanctum sanctorum will remain closed उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था में बदलाव गर्भगृह में रहेगा प्रवेश बंद जानिए क्या है वजह