health department के doctors and employees के विरोध के बाद Sarthak app में किया Changes -madhya pradesh News
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / चिकित्सक-कर्मचारियों के विरोध के बाद सार...

चिकित्सक-कर्मचारियों के विरोध के बाद सार्थक ऐप में किया बदलाव, अब उपस्थिति दर्ज कराने मुख्यालय आने की नहीं होगी आवश्यकता

Saurabh Balaiaya
26,जनवरी 2023, (अपडेटेड 26,जनवरी 2023 06:22 PM IST)

अजय छाबरिया, BHOPAL. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बने सार्थक ऐप में राज्य सरकार की ओर से बदलाव किया गया है। अब उपस्थिति दर्ज कराने मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे पहले विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस ऐप का विरोध किया था। 

सार्थक एप में इसलिए किया संशोधन


सार्थक एप के जरिए चिकित्सक और कर्मचारी जहां पर भी रहेंगे। वहीं से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पहले सार्थक ऐप के द्वारा मुख्यालय पर जाकर बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने का आदेश था। चिकित्सकों  और कर्मचारियों के संगठनों  ने इस पर आपत्ति ली थी। इनका कहना था कि कोर्ट में केस, वीआईपी  ड्यूटी आदि होने पर हम अपनी उपस्थिति मुख्यालय पर जाकर कैसे दर्ज करवा सकते हैं। संगठनों  की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐप में संशोधन कर दिया  गया है।  

ये खबर भी पढ़ें...

उपस्थित के साथ-साथ लोकेशन भी ऐप पर फीड हो जाएगी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अब जीपीएस बेसिड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम सार्थक ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थित तो लगेगी ही। इसके साथ-साथ उपस्थित लगाने का समय और लोकेशन भी ऐप पर फीड हो जाएगी।

सार्थक ऐप से कर्मचारियों को ये मिलेंगी सुविधाएं

  • ड्यूटी पद स्थापना स्थल के अलावा, इमरजेंसी ड्यूटी, कैंप ड्यूटी, फील्ड ड्यूटी, व्हीआईपी ड्यूटी, धार्मिक स्थानों पर ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी तथा राजधानी एवं प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में ड्यूटी आदि पर होने की स्थिति में ड्यूटी स्थल से ही सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थित दर्ज की जा सकती है |
  • उपस्थिति में पारदर्शिता होने के कारण रिकॉर्ड स्पष्ट रहेगा। 
  • इसके साथ-साथ अवकाश के लिए आवेदन करने में सरलता होगी।
  • शासन से प्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार का पत्राचार भी हो सकेगा, जिससे शासन व विभाग से आने वाली सामान्य सूचनाएं आसानी से प्राप्त होगी।
thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr