अजय छाबरिया, BHOPAL. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बने सार्थक ऐप में राज्य सरकार की ओर से बदलाव किया गया है। अब उपस्थिति दर्ज कराने मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे पहले विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस ऐप का विरोध किया था।
सार्थक एप में इसलिए किया संशोधन
सार्थक एप के जरिए चिकित्सक और कर्मचारी जहां पर भी रहेंगे। वहीं से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पहले सार्थक ऐप के द्वारा मुख्यालय पर जाकर बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने का आदेश था। चिकित्सकों और कर्मचारियों के संगठनों ने इस पर आपत्ति ली थी। इनका कहना था कि कोर्ट में केस, वीआईपी ड्यूटी आदि होने पर हम अपनी उपस्थिति मुख्यालय पर जाकर कैसे दर्ज करवा सकते हैं। संगठनों की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐप में संशोधन कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
उपस्थित के साथ-साथ लोकेशन भी ऐप पर फीड हो जाएगी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अब जीपीएस बेसिड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम सार्थक ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थित तो लगेगी ही। इसके साथ-साथ उपस्थित लगाने का समय और लोकेशन भी ऐप पर फीड हो जाएगी।
सार्थक ऐप से कर्मचारियों को ये मिलेंगी सुविधाएं
No comment yet
सागर में बिजली अफसरों ने बिल न चुकाने पर महिला का घरेलू सामान किया था जब्त, नाराज ऊर्जा मंत्री ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित
जबलपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले-आजकल लड़का-लड़का और लड़की-लड़की कर रहे शादी; कहा- सरकार ने मान्यता देकर हद कर दी!
ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्रकार के उम्र संबंधी सवाल पर भड़के, कहा क्या मैं बैशाखी पर चल रहा हूं
पीएम मोदी ने ''मन की बात'' में किया अगंदान का जिक्र, कहा- मूल निवासी की बाध्यता को किया खत्म, आयुसीमा के बंधन भी खत्म किए
बीजेपी दफ्तर के भूमिपूजन में इंदौर के बड़े नेता नदारद; ताई, मोघे और वर्मा को कर्मचारी ने फोन कर दिया आमंत्रण तो नागवार गुजरा