जबलपुर में प्रतिबंधित दवाएं बेचता था कैमिस्ट, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, हजारों रुपए की प्रतिबंधित दवा बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में प्रतिबंधित दवाएं बेचता था कैमिस्ट, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, हजारों रुपए की प्रतिबंधित दवा बरामद

Jabalpur. जबलपुर में कुदरत मेडिकल स्टोर के मालिक शेख रमजान खान को पुलिस ने नाइट्रावेट समेत अन्य प्रतिबंधित दवाइयां बेचते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने कैमिस्ट को नशे की पूरी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि मेडिकल स्टोर संचालक बिना प्रिस्क्रिप्शन के नशा करने वालों को लंबे समय से दवाइयां बेच रहा था। 




मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई




ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार की सुबह को मुखबिर के बताये हुए स्थान पर दबिश दी गई ,जहां कुदरत मेडिकल स्टोर के मालिक शेख रमजान खान उम्र 53 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती में मिलें, उनकी मेडिकल दुकान की जब जांच की गई तो दुकान से प्रतिबंधित दवाई केडी स्टार, नाईट्रावेट, अल्प्राजोलम प्राजो, प्रोक्सीको स्पास, स्पास ट्रांकन प्लस, स्पाजमों प्रोक्सीवान प्लस, प्राजो, अल्फाक्रेन एटिवान, अल्फाकेन मिली। इन दवाओं का उपयोग नशेड़ची नशे के लिए करते हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में सामाजिक बहिष्कार झेल रहे बुजुर्ग ने कलेक्टर से कहा-साहब समाज में मेरी वापसी करा दो, बेटों की शादी नहीं हो पा रही



  • कई प्रतिबंधित दवाएं बरामद




    आरोपी के पास से ओमती पुलिस ने 8 नग केडीस्टार की बाटल जिसमें कोडिन की मात्रा 10 एमजी कीमती 1200 रूपये, 16 पत्ता नाईट्रावेट (कुल 480 गोली) कीमती लगभग 1648 रूपये, अल्प्राजोलम प्राजो की 1100 गोली कीमती 638 रूपये, प्राक्सीको स्पास के 290 केप्सूल कीमती 1450 रूपये, स्पास ट्रांकन प्लस के 144 केप्सूल कीमती 720 रूपये, स्पाजमो प्रोक्सीवान के 144 केप्सूल कीमती 720 रूपये, प्राजो 0.5 कुल 1100 गोली कीमती 33 हजार रूपये, अल्प्राकेन की 670 गोली कीमती 1 हजार रूपये, एटिवान 200 एमजी की 300 गोली कीमती 1 हजार रूपये, एटिवान 1 एमजी की 180 गोली कीमती 180 रूपये, अल्प्राकेन 2.5 एमजी की 175 गोली कीमती 175 रूपये तथा नशीली दवा की बिक्री के 16 हजार 155 रूपये जप्त करते हुये आरोपी शेख रमजान खान के विरूद्ध थाना ओमती में धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।



    दरअसल पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं और नशीले इंजेक्शनों के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत अब तक दर्जनों कार्रवाई की जा चुकी हैं और बड़ी मात्रा में नशे की खेप को भी बरामद किया गया है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने पुलिस लगातार कार्रवाई जारी रखे है। इस अभियान से नशीले पदार्थों की तस्करी में जुड़ें गिरोहों में भी हड़कंप है। 


    Chemist used to sell banned drugs जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News हजारों रुपए की प्रतिबंधित दवा बरामद पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार प्रतिबंधित दवाएं बेचता था कैमिस्ट banned drugs worth thousands of rupees recovered police arrested red handed
    Advertisment