छिंदवाड़ा की बेटी का कमाल: वर्ल्ड रेसलिंग के फाइनल में पहुंचीं, रूस की मारिया को दी शिकस्त

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा की बेटी का कमाल: वर्ल्ड रेसलिंग के फाइनल में पहुंचीं, रूस की मारिया को दी शिकस्त

छिंदवाड़ा: यहां के उमरेठ की रहने वाली शिवानी पवार ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। शिवानी ने सर्बिया में चल रही अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर 23 के फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है। बुधवार को शिवानी ने रुस की मारिया को सेमीफाइनल्स में बाहर कर दिया।

शिवानी को सिल्वर मैडल मिलना तय 

सेमिफाइनल्स में रूस की मारिया को हराने के बाद अब शिवानी का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। किसान परिवार से नाता रखने वाली शिवानी की दो बहनें भारती पवार और ऋतिका पवार भी हैं। तीनों ही बहनें पहलवान हैं और कई कॉम्पिटीशन में मेडल जीत चुकी हैं। 

एमपी से एकमात्र खिलाड़ी हैं शिवानी 

आपको बता दें की इस चैंपियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं हैं। वहीं शिवानी मध्यप्रदेश से एक मात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जो इस चैंपियनशिप में शामिल हुईं।

TheSootr madhyapradesh shivani pawar mp mp wrestler shivani shuvani pawar world wrestling