BHOPAL. मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलों ने पूरा माहौल ही बदल दिया है। भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में मौसम सुहाना हो गया है। इंदौर में रविवार, 30 अप्रैल को सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं बारिश होगी तो कहीं तेज हवाएं चलने का अनुमान है। बताते हैं 4 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। नर्मदापुरम संभाग समेत लगभग 19 जिलों में ओले गिरने की संभावना है। एक्सपर्ट के मुताबिक मौसम का यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से हो रहा है। पांच दिनों तक यही हाल रहने वाला है।
आज इन जिलों में बारिश, आंधी-ओले की संभावना
भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन में भी मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा। नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल के साथ श्योपुरकलां, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, खरगोन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। यहां हल्के ओले गिरने का अनुमान भी है। बाकी जिलों में भी ओले गिरने और तेज आंधी चलने की संभावना है। यहां आकाशीय बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें...
29 जिलों में बारिश, 8 में ओले
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29 जिलों में बारिश हुई, 8 जिलों में ओले गिरे। खरगोन में 2 इंच, नर्मदापुरम में एक इंच पानी बरसा है। बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई।
25 जिलों में बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन-चार दिन भोपाल समेत प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं। 25 जिलों के लिए बारिश का यलो और कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट है।
मई का पहला हफ्ता भी बारिश भरा
भोपाल में मई का पहला हफ्ता भी बारिश भरा ही रहेगा। यानी तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार, 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। 1 और 2 मई को हल्की बारिश होगी। वहीं, 3 मई को तेज बारिश होने का अनुमान है।
13 साल में अप्रैल सबसे ठंडा रहा
मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार, 29 अप्रैल को भी बारिश और ओले गिरे। भोपाल में दिनभर बूंदाबांदी होती रही और शाम को हल्की बारिश का दौर चला। शाम साढ़े पांच बजे तक भोपाल में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी का दिन में अधिकतम पारा सिर्फ 28.7 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से 12 डिग्री कम था और यह 8 साल बाद अप्रैल में दिन का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले 2015 में 14 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। एक्सपर्ट बताते हैं कि इस बार का अप्रैल 13 साल में सबसे ठंडा रहा। बादल, बारिश और ओले के कारण अप्रैल में 2 दिन ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा। जबकि पिछले साल अप्रैल के 30 में से 28 दिन पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा था। शुक्रवार, 28 अप्रैल की तुलाना में शनिवार, 29 अप्रैल को दिन के तापमान में 6.2 डिग्री की गिरावट देखी गई। रात का तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया।