ग्वालियर में CM का अंबेडकर महाकुंभ में दलितों को जोड़ने इमोशनल दांव,रविदास मंदिर के लिए प्रदेश के गांव-गांव में होगा शिला पूजन 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में CM का अंबेडकर महाकुंभ में दलितों को जोड़ने इमोशनल दांव,रविदास मंदिर के लिए प्रदेश के गांव-गांव में होगा शिला पूजन 

देव श्रीमाली, GWALIOR. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार, 16 अप्रैल को ग्वालियर में आयोजित अंबेडकर महाकुंभ में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार संत रविदास की स्मृति में सागर में सौ करोड़ की लागत से जो मंदिर बनाने जा रही है उस मंदिर में पूरे प्रदेश के लोगों का योगदान हो, इसलिए हर गांव में शिला पूजन करके इस मंदिर के लिए पहुंचाई जाएगी। स्मरण रहे विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए इसी तरह से शिला पूजन का अभियान चलाया था। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह ने इस अभियान के जरिए बीजेपी से दूर हो रहे दलित समाज के वोटर्स को एक बार फिर अपने पाले में लाने का भावनात्मक दांव खेला है।



अंबेडकर महाकुंभ में की घोषणा 



मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित विशाल अंबेडकर महाकुंभ में मौजूद विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ बाबा साहब की जनस्थली पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए भव्य और सुविधायुक्त धर्मशाला स्थापित करने जा रही है। वहीं सागर में संत रविदास का एक मंदिर स्थापित करने जा रही है। इसका निर्माण तो सरकार सौ करोड़ रुपए खर्च करके करेगी ही, लेकिन मैं चाहता हूं कि इसमें हर व्यक्ति की हिस्सेदारी हो। हर गांव में शिला पूजन हो और वहां से वह शिला लेजाकर सागर में बनने वाले संत जी के मंदिर में लगाई जाए। 



ये भी पढ़ें...






लाल सिंह आर्य को दी जिम्मेदारी 



मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान ही मुखातिब होते हुए बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य से कहा कि इस काम को आप संभालें, ताकि इसमें सबकी हिस्सेदारी हो सके।



61 करोड़ से ज्यादा के लोकार्पण और भूमिपूजन



व्यापार मेला परिसर में आयोजित अम्बेडकर महाकुम्भ में मुख्यमंत्री ने  सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतारिदित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और दूसरे सीनियर लीडर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 



इन छात्रावास भवनों का लोकार्पण



मुख्यमंत्री ने  28 करोड़ 72 लाख रुपए लागत के 6 छात्रावास भवनों का लोकार्पण किया। इनमें बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत ग्वालियर में 8 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन शामिल है। जबलपुर में ढाई-ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 50-50 सीटर चार बालक छात्रावास भवन और भोपाल में 9 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से कटारा हिल्स पर बनाया गया 250 सीटर छात्रावास भी है।



इन छात्रावासों का भूमिपूजन



कार्यक्रम में 32 करोड़ 60 लाख रुपए लागत के पांच छात्रावास भवनों की वर्चुअल आधारशिला रखी गई। इनमें छतरपुर के 11 करोड़ 71 लाख रुपए लागत का 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन, 6 करोड़ 52 लाख रुपए लागत का 100 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास भवन, सिंगरौली में 6 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा 100 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास भवन, टीकमगढ़ में 3 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत का 50 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास भवन और निवाड़ी में 3 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास शामिल है।



आमंत्रण पत्र में स्थानीय सांसद का नाम नहीं



आयोजन के लिए छपवाए गए आमंत्रण पत्र में स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का नाम गायब है। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा छपवाए गए कार्ड में मुख्यमंत्री और दोनों केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री जगदीश देवड़ा, डॉ. प्रभुराम चौधरी, मीना सिंह मांडवे के नाम शामिल थे।


Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chauhan सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj reached Ambedkar Mahakumbh Shila Pujan in every village Sant Ravidas temple Sagar अंबेडकर महाकुंभ में पहुंचे सीएम शिवराज हर गांव में शिला पूजन संत रविदास का मंदिर सागर