रीवा में CM ने दी एयरपोर्ट समेत कई सौगातें, कांग्रेस पर किया तंज-कांग्रेस ने युवा का चेहरा दिखाकर दादा को सीएम बनाया 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
रीवा में CM ने दी एयरपोर्ट समेत कई सौगातें, कांग्रेस पर किया तंज-कांग्रेस ने युवा का चेहरा दिखाकर दादा को सीएम बनाया 

Rewa. मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के रीवा को सीएम ने आज अनेक सौगातें दे दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में बनने वाले प्रदेश के 6वें एयरपोर्ट के निर्माण का भूमि पूजन किया। यह हवाई अड्डा 239.95 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। प्रदेश में वर्तमान में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट हैं। 



समारोह में सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 747 करोड़ 51 लाख रुपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इनमें से 15 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिनकी लागत तकरीबन 144 करोड़ रुपए है। जबकि करीब 603 करोड़ की लागत से होने वाले 17 निर्माण कार्यों  का भूमि पूजन किया। चोरहटा हवाई पट्टी पर आयोजित हुए इस मुख्य समारोह में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। 



publive-image



कांग्रेस पर किया करारा कटाक्ष




मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाया कि सीएम इनको बनाएंगे, इसलिए हमें ग्वालियर-चंबल में कई सीटों का घाटा हो गया। सूरत इनकी दिखाई गई थी और मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। उन्होंने (कमलनाथ)ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश तबाही की तरफ चला गया, तब सिंधिया ने फैसला किया कि कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय, हम तो मामा जी के साथ जाएंगे, मोदी जी के साथ जाएंगे, बीजेपी की सरकार बनाएंगे।



विंध्य एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा




सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि विंध्य एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेस वे भोपाल से लेकर सिंगरौली, दमोह, कटनी,रीवा और सीधी-सिंगरौली तक जाएगा। रीवा में इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा। पिछले दिनों इंदौर में हुई इन्वेस्टमेंट समिट में मालवा व निमाड़ के बाद सबसे ज्यादा निवेश का प्रस्ताव विंध्य के लिए आए हैं। विंध्य में 288 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि बाणसागर और गुलाब सागर का बांध बनने से विंध्य में तेजी से खेती का उत्पादन बढ़ा है। खेती में हमने पंजाब और ​हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। सतना तक नर्मदा जी का पानी पहुंचाने के लिए बरगी टनल का कार्य अंतिम चरण में है।



मार्च से भरेंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म 



सीएम ने आगे कहा कि जब तक हम बहनों के हालात नहीं बदल देते, चैन की सांस नहीं लेंगे, आराम से नहीं बैठेंगे। 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। हर पंचायत में, हर वार्ड में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे। मार्च और अप्रैल में फॉर्म भरे जाएंगे। मई में सूची बन जाएगी। जून से बहनों के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर प्रवास पर मंत्री कमल पटेल ने किया दावा, बोले- मैं छिंदवाड़ा का प्रभारी हूं, कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों चुनाव हारेंगे



  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने किया हंगामा




    सीएम जब उदबोधन दे रहे थे, तभी मंच के नीचे बैठी एक महिला ने हंगामा करते हुए सीएम से कुछ कहने लगी। उसका आरोप था कि अधिकारी नहीं सुन रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उससे कहा कि मैं आपकी बात बाद में सुनूंगा।महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। हंगामे के बाद पुलिस ने उसे नजरबंद कर दिया। हालांकि, आज हुए हंगामे के बाद सीएम ने इस मामले में अधिकारियों को एक कमरे में बुलाकर बात की।



    सिंधिया बोले पहले ट्रेन की मांग होती थी, अब प्लेन की



    कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आई, जब शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री बने, तब से रेवांचल और विंध्य क्षेत्र में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मकसद है देश में एक-एक व्यक्ति का सशक्तिकरण होना चाहिए। पहले देश में रेल की मांग होती थी, अब हवाई जहाज की मांग हो रही। ये कांग्रेस के शासन काल में संभव नहीं था। ये केवल नरेंद्र मोदी  और शिवराज के शासनकाल में संभव है। सिधिंया ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने 66 साल में देश में 74 हवाई अड्‌डे बनाए, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 9 साल में ही 74 हवाई अड्‌डे  बन गए। देश में अब 148 हवाई अड्‌डे हो गए हैं।



    रीवा को ये सौगातें मिलीं



    71 करोड़ रुपए की लागत से 2000 लीटर उत्पादन क्षमता का दुग्ध भवन, 1.0323 करोड़ रुपए से शासकी हाईस्कूल समान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 65.62 करोड़ रुपए से जल जीवन मिशन के तहत 156 योजनाएं, 4.3 करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वॉटरशेड, 65 खेत तालाब, 8 अमृत सरोवर निर्माण कार्य का लोकार्पण, रीवा-बीड़ा-सेमरिया मार्ग के टमस नदी में पुल, रीवा बकिया सेमरिया मार्ग के निर्मित टमस नदी पर पुल के निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ।



    5 CM राइज स्कूल का लोकार्पण



    48.1 करोड़ रुपए से पीके सीएम राइज स्कूल, 38.1 करोड़ रुपए से सिरमौर सीएम राइज स्कूल, 38 करोड़ रुपए से रायपुर कर्चुलियान सीएम राइज स्कूल, 35.7 करोड़ रुपए से डभौरा सीएम राइज स्कूल, 40.7 करोड़ से मनगवां सीएम राइज स्कूल



    11.07 करोड़ रुपए से रीवा में बनने वाले संयुक्त अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन,7.96 करोड़ से हनुमना के तहसील भवन, पुर्नघत्वीकरण योजना के तहत 65 करोड़ रुपए से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास, हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत 94.83 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्य, 29.61 करोड़ रुपए से विश्वविद्यालय और बोदाबाग रोड में सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर पुल के तृतीय लेग का निर्माण, 1.31 करोड़ रुपए से एसडीएम भवन सिरमौर और 1.24 करोड़ से उप तहसील भवन डभौरा, 0.76 करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वॉटरशेड अंतर्गत मऊगंज और हनुमना में बनने वाले दो कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन


    Rewa News कांग्रेस पर किया तंज रीवा को CM ने दी सौगात रीवा न्यूज़ प्रदेश के 6वें एयरपोर्ट का भूमिपूजन taunted Congress CM gave a gift to Rewa Bhoomipujan of the 6th airport of the state
    Advertisment