निवाड़ी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव (By Election) की सीट पृथ्वीपुर (Prithvipur) में सभा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी (BJP) में वंशवाद की जगह नहीं है। खंडवा (Khandwa) देख लो, रैगांव (Raigaon) देख लो, भाजपा ने वंशवाद को शह नहीं दी, बल्कि कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। उनके काम के अनुसार ही पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। शिवराज ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इसलिए नेता हैं, क्योंकि ये सभी एक ही परिवार के हैं।
ये चुनाव सम्मान का- शिवराज
शिवराज ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, अभी नहीं तो कभी नहीं। यह चुनाव कार्यकर्ता के सम्मान का चुनाव है। इस बार चूक गए तो 30 साल भूल जाना। इस दौरान मंच पर मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava), विश्वास सारंग (Vishvas Sarang), भारत सिंह कुशवाहा, निवाड़ी विधायक अनिल जैन समेत पृथ्वीपुर भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव मौजूद थे।
दिग्विजय सिंह पर तंज कसा
शिवराज ने रैगांव की सभा में कहा कि वाह रे! दिग्गी राजा, तुम्हारे राज में सड़कों में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क समझना मुश्किल था। अब दिग्गी राजा सड़क पर ट्वीट कर रहें है। कांग्रेस से पूछो कौनसी सड़कें, कहां की और कब की..? कांग्रेस ने कभी कुछ दिया है क्या बताओ ? आज कांग्रेस (Congress) के पास क्या धरा है। गांव-मोहल्ले की सड़क जरा सी खराब हो जाती है, तो वे ट्वीट करने लगते हैं,शर्म नहीं आती भाई।
रैगांव में जीत के लिए दिलाया संकल्प
चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टीम काम करने वाली टीम है। रैगांव वालों मैं पहले आया था तब घोषणा करके गया था और अब कॉलेज में एडमिशन भी शुरू हो गए। इस गति से आपने कभी काम होते हुए देखा है क्या.? हम सब लोग एकजुट होकर काम करेंगे, हमें ये मानकर काम करना है की मैं ही उम्मीदवार हूं। उन्होंने कहा कि दोनों हाथ ऊपर करके मुट्ठी बांध कर और भारत माता की जय बोलिये और भारतीय जनता पार्टी को कमल के फूल को जिताने का संकल्प लीजिए।