/sootr/media/post_banners/0b3059bcca1f1d4770357ac005fa52cd37635caf3a0313884ce984330a568af1.jpeg)
BHOPAL. राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम गुरुवार को महिदपुर में हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया। इसके पूर्व क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली गई। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रसूताओं को मिलने वाली सहायता बंद कर उनके लड्डुओं के पैसे भी कमलनाथ व कांग्रेस वाले खा गए थे। कर्जा माफी के नाम पर किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी रख दी गई।
आठ लाख रुपए वार्षिक आय वालों की फीस सरकार भरेगी
जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपए तक है, ऐसे परिवारों से आने वाले बेटा-बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ आदि में होता है तो उनकी फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरवाएगी।
जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपए तक है, ऐसे परिवारों से आने वाले बेटा-बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ आदि में होता है तो उनकी फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरवाएगी: CM#विकास_यात्रा_MP#VikasYatraMPpic.twitter.com/ngMDstjKgx
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 22, 2023
युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान किए
सीएम शिवराजसिंह चौहान गुरुवार 23 फरवरी को दोपहर एक बजे हेलिकाप्टर से महिदपुर पहुंचे। विकास यात्रा में शामिल होने के बाद कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी में उन्होंने करीब 750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री चौहान ने स्वरोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। उन्होंने हरदा, अशोक नगर, कटनी और निवाड़ी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी किया।
कमलनाथ सरकार ने तो बुजुर्गों के तीर्थ दर्शन भी बंद कर दिए थे
सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक थे कमलनाथ दादा। उन्होंने कई जनहितकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। एक हजार रुपये बैगा, भारिया, शहरिया महिलाओं को देते थे, उसे बंद करवा दिया था। बच्चों को दिए जाने वाले लैपटाप भी देना बंद कर दिए गए थे। बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन भी बंद कर दी थी। कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, छला। तीर्थ दर्शन योजना हमने फिर शुरू कर दी है। अब रेल से नहीं हवाई जहाज से भी तीर्थयात्रियों को ले जांएगे। जहां भी हवाई पट्टी है वहां अब हवाई जहाज से भी यात्रा होगी।
तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब ट्रेन के साथ ही जहां-जहां हवाई पट्टियां हैं वहां बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी यात्रा करवाएंगे। जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं है। ऐसे लोगों को जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे: CM #EmploymentInMP#विकास_यात्रा_MP#VikasYatraMPpic.twitter.com/1frCR8FOc7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 23, 2023
सीएम ने रोड शो भी किया
सीएम शिवराजसिंह चौहान खुले रथ में सवार होकर दशहरा मैदान से आंबेडकर चौराहे तक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे। रास्ते में 100 से ज्यादा मंचों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के कार्यकर्ता सीएम का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यह भी बोले
- प्रसूताओं के लड्डू तक खा गए कमल नाथ