भोपाल में पौधारोपण कर बर्थडे मनाऐंगे सीएम शिवराज, शिववाटिका में कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां, पूरे प्रदेश में बनेंगी शिववाटिका

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
भोपाल में पौधारोपण कर बर्थडे मनाऐंगे सीएम शिवराज, शिववाटिका में कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां, पूरे प्रदेश में बनेंगी शिववाटिका

Bhopal. 5 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है। वे कल 64 बसंत पूरे करने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश का नगरीय प्रशासन विभाग उन्हें उपहार में शिव वाटिका देने जा रहा है। जिसमें वे पौधारोपण भी करेंगे। यहीं नहीं प्रदेश 413 नगरीय निकायों में एक-एक शिव वाटिका बनाई जा रही है। जिनमें एक साथ पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 



कालीबाड़ी में पौधारोपण करेंगे सीएम शिवराज



इस खास अवसर पर प्रदेश के मुखिया भोपाल के कालीबाड़ी में बनाई गई शिव वाटिका में पौधे लगाऐंगे। शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया और आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। रविवार दोपहर सीएम अपने जन्म दिवस समारोह का आगाज यहीं से करने जा रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • क्या फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं नीतिश कुमार? ये बातें कर रहीं पाला बदलने की ओर इशारा



  • 64 साल के हो जाऐंगे सीएम



    सीएम शिवराज रविवार को पूरे 64 वर्ष के हो जाऐंगे। इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सीएम लाड़ली बहना योजना का भी शुभारंभ करेंगे। जिसके तहत प्रदेश की 1 करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है। 




    महिलाओं को विशेष निमंत्रण

    इस समारोह के संबंध में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि शिववाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौधारोपण किा जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण जन्म दिवस का सबसे बड़ा तोहफा है। कार्यक्रम की तैयारियां शनिवार से ही शुरू हुई हैं। खास तौर पर पौधारोपण में स्थानीय प्रजाति के पौधों को लगाया जाएगा। समारोह में प्रबुद्ध नागरिकों के अलावा, जनप्रतिनिधि, महिला स्वयंसेवी संगठनों, महिला पार्षदों और प्रबुद्ध महिलाओं को निमंत्रित किया गया है। 



    नर्मदा यात्रा के दौरान भी कराया था पौधारोपण



    इससे पहले सीएम शिवराज पूरे प्रदेश में नर्मदा यात्रा के दौरान वृहद स्तर पर पौधारोपण करा चुके हैं। हालांकि लाखों पौधों में से कितने पेड़ में तब्दील हो पाए यह बताया नहीं जा सकता। पौधारोपण करना एक अच्छी पहल है लेकिन प्रदेश में बनने जा रही शिववाटिका का सरकार भरपूर ख्याल रखे तो ही यह प्रयास सफल हो पाएगा। 


    Shivvatika will be built in the entire state CM will celebrate birthday by planting saplings CM Shivraj's birthday Bhopal News भोपाल न्यूज़ पूरे प्रदेश में बनेंगी शिववाटिका पौधारोपण कर बर्थडे मनाऐंगे सीएम CM शिवराज का बर्थडे
    Advertisment